रायपुर: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पूर्वी मध्य क्षेत्र के आसपास एक चक्रवाती घेरा बन रहा है. जिसके कारण प्रदेश के उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है.
उत्तरी छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, कबीरधाम और राजनांदगांव का क्षेत्र आता है. मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिनों में गरज-चमक और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. राजधानी सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य जगहों पर मौसम ठंडा रहेगा.
पढे़:जुआ और सट्टा खेलने-खिलाने वालों पर छापेमार कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि प्रदेश में पिछले 5 दिनों के अंदर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल प्रदेश में कोहरे की कोई संभावना नहीं बन रही है. राजधानी के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो 16 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास है जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 12 डिग्री दर्ज किया गया है.