रायपुरः राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिसके लिए 5 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी गई है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पहलदवा तालाब से हुई है. प्रशासन के मुताबिक तालाब का सौंदर्यीकरण करने के लिए अब तक लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लेकिन अब तक तालाबों की स्थिति नहीं सुधरी है.
पहलदवा बंधवा तालाब में गांधी नगर हनुमान नगर बंधवापारा सहित आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग इस पर आश्रित है. लोग सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम के लिए कई वर्षों से इस प्राचीन तालाब का उपयोग कर रहे हैं.
स्थानीय प्रशासन के दावे फेल
रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि कई तालाबों में साफ-सफाई का काम चल रहा है. इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ मजाक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तकरीबन एक साल पहले तालाब की सफाई कराई गई थी. लेकिन अभी तालाब में जलकुंभी भी बहुत मात्रा है.जिसके बाद प्रशासन ने दोबार ध्यान नहीं दिया है.
आनन-फानन में लोकार्पण
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब में पचरीघाट, पाथ-वे और तालाब पार में लोहे की रेलिंग आनन फानन में बनावाई, और इसका खानापूर्ति के लिए लोकार्पण करवा दिया.
ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
प्रशासन का दावा है कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लेकिन तालाब के किनारे पर जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर है. साथ ही तालाबों में जलकुंभी भी बड़ी मात्रा में देखी जा सकती है.