ETV Bharat / state

Politics on unemployment in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी पर सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस में ब्लेम गेम जारी ! - Politics on unemployment

बेरोजगारी के मामले को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. जहां एक और भाजपा ने भूपेश सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाया है और बेरोजगारी दर को आंकड़ों का भ्रम बताया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए भाजपा से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल न उठाने की हिदायत दी है कांग्रेस का कहना है कि केंद्र में उनकी सरकार है. जिसने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन प्रति वर्ष ढाई करोड़ लोगों का रोजगार छीन रही है.

Politics on unemployment issue
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के मुद्दे पर राजनीति गरमाई
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 11:21 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 7:52 AM IST

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के मुद्दे पर राजनीति गरमाई

रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "पिछले 3 वर्षों से एक ही भर्ती राज्य की कांग्रेस सरकार में नहीं हुई है. भ्रामक आंकड़े दिखाकर यह भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ का युवा बेरोजगार है और परेशान है. छत्तीसगढ़ के युवाओं और बेरोजगारों के साथ राज्य में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है. अन्याय अत्याचार और शोषण हो रहा है चाहे वह बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या फिर रोजगार देने का मामला हो."


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने यहा कहा: अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि "भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेरोजगारी के विषय पर सवाल उठाने का अधिकार ही नहीं है. क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार 9 साल से है. जिसने प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. 2 करोड़ लोगों को रोजगार देना तो दूर की बात है. इन 9 वर्षों में 23 करोड़ से अधिक हाथों से रोजगार छीनने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. यानी कि प्रतिवर्ष ढाई करोड़ों हाधो को बेरोजगार किया गया है."

यह भी पढ़ें: BJP mission 2023: मिशन 2023 के लिए बीजेपी की संयुक्त मोर्चा बैठक शुरु

"किस मुंह से अरुण साव बेरोजगारी पर सवाल उठाते हैं": कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि "किस मुंह से अरुण साव बेरोजगारी पर सवाल उठाते हैं. छत्तीसगढ़ में हर साल जब परीक्षाएं समाप्त हो जाती है. उसके बाद बेरोजगार छात्र पंजीयन कराने पहुंचते हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार रोजगार स्वरोजगार और सरकारी नौकरी के जरिए युवाओं को रोजगार दे रही है. अरुण साव बताएं कि युवाओं को 2 करोङ रोजगार के वादे का क्या हुआ और डर के मारे मोदी सरकार ने बेरोजगारी बताने वाले वेबसाइट को जो बंद किया है. उस विषय में भी साव को जवाब देना चाहिए."

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के मुद्दे पर राजनीति गरमाई

रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "पिछले 3 वर्षों से एक ही भर्ती राज्य की कांग्रेस सरकार में नहीं हुई है. भ्रामक आंकड़े दिखाकर यह भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ का युवा बेरोजगार है और परेशान है. छत्तीसगढ़ के युवाओं और बेरोजगारों के साथ राज्य में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है. अन्याय अत्याचार और शोषण हो रहा है चाहे वह बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या फिर रोजगार देने का मामला हो."


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने यहा कहा: अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि "भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेरोजगारी के विषय पर सवाल उठाने का अधिकार ही नहीं है. क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार 9 साल से है. जिसने प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. 2 करोड़ लोगों को रोजगार देना तो दूर की बात है. इन 9 वर्षों में 23 करोड़ से अधिक हाथों से रोजगार छीनने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. यानी कि प्रतिवर्ष ढाई करोड़ों हाधो को बेरोजगार किया गया है."

यह भी पढ़ें: BJP mission 2023: मिशन 2023 के लिए बीजेपी की संयुक्त मोर्चा बैठक शुरु

"किस मुंह से अरुण साव बेरोजगारी पर सवाल उठाते हैं": कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि "किस मुंह से अरुण साव बेरोजगारी पर सवाल उठाते हैं. छत्तीसगढ़ में हर साल जब परीक्षाएं समाप्त हो जाती है. उसके बाद बेरोजगार छात्र पंजीयन कराने पहुंचते हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार रोजगार स्वरोजगार और सरकारी नौकरी के जरिए युवाओं को रोजगार दे रही है. अरुण साव बताएं कि युवाओं को 2 करोङ रोजगार के वादे का क्या हुआ और डर के मारे मोदी सरकार ने बेरोजगारी बताने वाले वेबसाइट को जो बंद किया है. उस विषय में भी साव को जवाब देना चाहिए."

Last Updated : Feb 8, 2023, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.