रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेता टिकट खरीदी-बिक्री का एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक ओर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है. इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने अजय चंद्राकर पर ही टिकट खरीदी का आरोप लगा दिया है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि," अजय चंद्राकर ने 25 करोड़ रुपए में पिछली बार टिकट खरीदी थी."
कांग्रेस में पैसे से तय किया जाता है टिकट: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं हुई है. इसे लेकर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि, "चुनाव के आखिरी दिन तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची निकल जाए, तो यह बहुत बड़ी बात होगी. मैं कुरूद विधानसभा से मैं आता हूं. वहां के कांग्रेस मित्र बताते हैं कि कांग्रेस की टिकट पैसे से तय होती है. इसके वीडियो भी वायरल हुए थे. हो सकता है कांग्रेस पार्टी इस एंगल से भी देख रही होगी कि कौन कितना वजनदार है. किसकी जेब कितनी भारी है. इस एंगल से भी सोच रही होगी. इसलिए कांग्रेस को सूची जारी करने में देरी हो रही है."
25 करोड़ में अजय चंद्राकर ने खरीदी थी टिकट: बीजेपी के टिकट खरीदने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया. छत्तीसगढ़ के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, "अजय चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी की परंपरा को बता रहे हैं. चन्द्राकर ने पिछली बार पैसा देकर टिकट लिया था. बीजेपी में ही सारे के सारे पूंजीपति टिकट पाते हैं. अजय चंद्राकर के बारे में कहा जाता है कि पिछली बार उनकी टिकट कट रही थी. मंत्री रहते हुए उन्होंने जो पैसा भ्रष्टाचार से कमाया था, उसमें से 25 करोड़ रुपए देकर पिछली बार टिकट प्राप्त किया था."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों हर छोटे-बड़े मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रहे हैं. अब दोनों टिकट खरीद-बिक्री को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.