ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब शराब के नशे पर सियासत :रामविचार नेताम के बयान पर लखमा का पलटवार - छत्तीसगढ़ की शराब चढ़ती नहीं

छत्तीसगढ़ में शराब की क्वालिटी पर सियासत जारी है. रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की शराब से नशा नहीं होता. तो कवासी लखमा ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नेताम को अब शराब दुकान में शराब चखने की जिम्मेदारी देनी चाहिए.

politics on the quality of liquor in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में अब शराब के नशे पर सियासत
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 11:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों शराब की क्वालिटी पर सियासत हावी है. इस मामले को लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं की ओर से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. जहां एक ओर भाजपा से सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की शराब में पिकअप ना होने की बात कही है. तो वहीं सीएम बघेल ने इस मामले में नेताम पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मैं तो शराब पीता नहीं तो मुझे अनुभव नहीं है, नेताम जी पीकर बता रहे होंगे तो मुझे नहीं पता.

छत्तीसगढ़ में अब शराब के नशे पर सियासत
वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक नया बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि रामविचार नेताम को कौन सी शराब पीना अच्छा लगता है, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की शराब उन्हें अच्छी लगती है क्या, क्या वे उसे रोज पीते हैं. शराब दुकान में जाकर शराब चखते हैं क्या. लखमा ने कहा नेताम को शराब चखने क्या जिम्मेदारी देनी चाहिए. जिससे पता चल सके कौन सी शराब अच्छी है और कौन सी खराब. क्या शराब कंपनी इनसे पूछ कर शराब बनाएगी.

छत्तीसगढ़ की शराब चढ़ती नहीं...! मैं तो पीता नहीं, नेताम जी ने पी होगी तभी बता रहे होंगे : सीएम बघेल

कवासी लखमा ने नेताम पर बोला हमला
कवासी ने नेताम के पिकअप वाले बयान पर कहा कि आज मध्य प्रदेश में पिकअप वाला शराब पीकर लोग मर रहे हैं. ऐसी शराब नेताम को चाहिए. हमारी सरकार प्रदेश में शराब की खपत कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार ने शराब की कई दुकानों को बंद किया है. इस प्रकार का बयान देकर रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ का अपमान किया है. यह लोग 15 साल सरकार में रहकर शराब बेच रहे थे, राम विचार को उस समय पता नहीं था, अभी याद आ रहा है. उत्तर प्रदेश बिहार में उनकी सरकार है मध्यप्रदेश में नकली शराब पी पीकर लोग मर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने के बाद नकली शराब पीकर किसी की मौत नही हुई है .


अब शराब के नशे पर सियासत
बता दें कि बुधवार को बीजेपी नेता और राजयसभा सांसद रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए यह कहा था कि छत्तीसगढ़ की शराब चढ़ती नहीं है. यहां शराब के नाम पर पानी बेचा जा रहा है यह कहते हुए उन्होंने सरकार की व्यवस्था और स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किये थे.राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के छत्तीसगढ़ की शराब ना चढ़ने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि मैं तो शराब पीता नहीं तो मुझे अनुभव नहीं है. नेताम जी पीकर बता रहे होंगे तो मुझे नहीं पता. बहरहाल शराब की क्वालिटी को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. पक्ष विपक्ष दोनों शराब के मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों शराब की क्वालिटी पर सियासत हावी है. इस मामले को लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं की ओर से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. जहां एक ओर भाजपा से सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की शराब में पिकअप ना होने की बात कही है. तो वहीं सीएम बघेल ने इस मामले में नेताम पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मैं तो शराब पीता नहीं तो मुझे अनुभव नहीं है, नेताम जी पीकर बता रहे होंगे तो मुझे नहीं पता.

छत्तीसगढ़ में अब शराब के नशे पर सियासत
वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक नया बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि रामविचार नेताम को कौन सी शराब पीना अच्छा लगता है, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की शराब उन्हें अच्छी लगती है क्या, क्या वे उसे रोज पीते हैं. शराब दुकान में जाकर शराब चखते हैं क्या. लखमा ने कहा नेताम को शराब चखने क्या जिम्मेदारी देनी चाहिए. जिससे पता चल सके कौन सी शराब अच्छी है और कौन सी खराब. क्या शराब कंपनी इनसे पूछ कर शराब बनाएगी.

छत्तीसगढ़ की शराब चढ़ती नहीं...! मैं तो पीता नहीं, नेताम जी ने पी होगी तभी बता रहे होंगे : सीएम बघेल

कवासी लखमा ने नेताम पर बोला हमला
कवासी ने नेताम के पिकअप वाले बयान पर कहा कि आज मध्य प्रदेश में पिकअप वाला शराब पीकर लोग मर रहे हैं. ऐसी शराब नेताम को चाहिए. हमारी सरकार प्रदेश में शराब की खपत कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार ने शराब की कई दुकानों को बंद किया है. इस प्रकार का बयान देकर रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ का अपमान किया है. यह लोग 15 साल सरकार में रहकर शराब बेच रहे थे, राम विचार को उस समय पता नहीं था, अभी याद आ रहा है. उत्तर प्रदेश बिहार में उनकी सरकार है मध्यप्रदेश में नकली शराब पी पीकर लोग मर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने के बाद नकली शराब पीकर किसी की मौत नही हुई है .


अब शराब के नशे पर सियासत
बता दें कि बुधवार को बीजेपी नेता और राजयसभा सांसद रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए यह कहा था कि छत्तीसगढ़ की शराब चढ़ती नहीं है. यहां शराब के नाम पर पानी बेचा जा रहा है यह कहते हुए उन्होंने सरकार की व्यवस्था और स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किये थे.राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के छत्तीसगढ़ की शराब ना चढ़ने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि मैं तो शराब पीता नहीं तो मुझे अनुभव नहीं है. नेताम जी पीकर बता रहे होंगे तो मुझे नहीं पता. बहरहाल शराब की क्वालिटी को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. पक्ष विपक्ष दोनों शराब के मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं

Last Updated : Feb 17, 2022, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.