रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर निशाना साधा (Case registered against BJP leader OP Chaudhary in Chhattisgarh) है. रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य की सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेता ओपी चौधरी के खिलाफ हुए एफआईआर के मामले पर कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाने की वजह से चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने रमन सिंह के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि डॉक्टर रमन सिंह मीडिया में बने रहने के लिए काल्पनिक आरोप लगा रहे हैं.
राहुल की सलामती की कामना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को रायपुर के अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जांजगीर जिले के पिहरिद गांव के बोरवेल में फंसे राहुल साहू की सलामती की कामना की. राहुल साहू पिछले पांच दिनों से बोरवेल में, 80 फ़ीट की गहराई में फंसा हुआ है. जिसे सकुशल निकालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
प्रदेश में नहीं हुए विकास कार्य : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने रायपुर निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल के पौने 4 साल सिर्फ गांधी परिवार की सेवा में गुजार दिए. प्रदेश में विकास के काम नहीं हुए. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गांधी परिवार की कठपुतली हैं.
माफियाओं को सरकारी संरक्षण : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप लगाया कि माफियाओं के साथ सरकार का सांठ- गांठ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाओं को सरकार का संरक्षण है. तभी हर तरह के माफिया छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहे हैं. रमन ने आरोप लगाया कि कोरबा में सरकारी संरक्षण में सुनियोजित तरीके से कोयले की चोरी हो रही है. रमन सिंह ने कहा कि माफियाओं पर अंकुश कसने के बजाए प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहा है.
चौधरी पर एफआईआर अलोकतांत्रिक: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता ओ पी चौधरी के खिलाफ एफआईआर एक षड्यंत्र के तहत किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में कोरबा पुलिस ने बीजेपी नेता ओ पी चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने ओ पी चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोयले की खुली खदान से कोयला चोरी का कथित फर्जी वीडियो कोरबा का बताकर सोसल मीडिया में वायरल किया. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सच उजागर करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. रमन सिंह ने बीजेपी नेता ओपी चौधरी पर हुए एफआईआर को अलोकतांत्रिक बताया. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के हालात पश्चिम बंगाल से भी बुरे हो गए हैं.
खाद की कमी पर सरकार जिम्मेदार : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश में खाद की हो रही कमी पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जब, ओपन मार्केट में खाद की उपलब्धता है, तो सरकारी दुकानों में खाद की कमी कैसे है ? रमन सिंह ने कहा कि मुनाफाखोरी और कालाबाजारी की वजह से, राज्य में खाद की समस्या की स्थिति निर्मित हुई है.
यह भी पढ़ें: नक्सलगढ़ में 15 साल से बंद स्कूलों में अब बच्चों की होगी शानदार एंट्री!
कांग्रेस का पलटवार ...सभी आरोप काल्पनिक : प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने रमन सिंह पर पलटवार किया है. शुक्ला ने कहा है, " कोयला खदानों की सुरक्षा का दायित्व सीआईएसएफ के पास है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अगर यह दावा कर रहे हैं कि कोरबा की कोयला खदानों में माफिया सक्रिय हैं. ऐसा कहकर वे मोदी सरकार की सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं." सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "अगर रमन सिंह के पास कोई तथ्य या प्रमाण है, तो वे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएं. सिर्फ गाल बजाने से कुछ नहीं होता. बीजेपी मुद्दे के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है.रमन सिंह उसको जीवित रखने के लिए काल्पनिक आरोप लगाकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं."