रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही सर्दी में भी प्रदेश का सियासी पारा हाई है. नारायणपुर में किसान के आत्महत्या के मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है. इस मुद्दे पर अब बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. रायपुर रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के लोकार्पण के मौके पर बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर हमला किया है. भूपेश बघेल के ट्वीट पर सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि" भूपेश बघेल बेहोशी से अभी भी बाहर नहीं निकले हैं. पहले उनकी सरकार थी भाई. अभी तो हमारे मुख्यमंत्री ने शपथ लिया है.
मोदी की गारंटी का किया जिक्र: सुनील सोनी ने कहा कि "मोदी की गारंटी के कारण छत्तीसगढ़ में एक विश्वास का माहौल बना है. आने वाला समय छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बेहतर होगा". लोकार्पण के इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी के साथ ही रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत और रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद थे
"भूपेश बघेल अभी भी बेहोशी से बाहर नहीं निकले हैं और उनकी सरकार थी भाई. अभी तो मुख्यमंत्री ने शपथ लिया है. मोदी गारंटी के कारण छत्तीसगढ़ में विश्वास का वातावरण बना है. आने वाला समय छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बेहतर होगा. ट्रेनों को अभी अपडेट किया जा रहा है. साल 2014 के पहले छत्तीसगढ़ के रेलवे को 300 करोड रुपए मिला था. वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे को 6000 करोड रुपए दिया है. पैसे की कोई कमी नहीं है" सुनील सोनी, बीजेपी सांसद
रेलवे स्टेशनों को सुविधाओं से किया जा रहा लैस: सुनील सोनी ने कहा कि" भारत के कई रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिनोवेट किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है. रायपुर रेलवे स्टेशन भी अब एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा. जिसमें लगभग ढाई साल का समय लगेगा". सुनील सोनी ने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह देश का एक मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होगा. जनवरी 2024 में रायपुर रेलवे स्टेशन के 7 नंबर प्लेटफॉर्म का भी लोकार्पण किया जाएगा. रायपुर का रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी सुंदर दिखने लगेगा.