रायपुर: द केरला स्टोरी को लेकर देशभर में सियासत गर्म है. कुछ राज्यों में फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया गया है, तो वहीं कुछ राज्यों ने फिल्म पर बैन है. फिल्म केरला स्टोरी को लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार आरोप प्रत्यरोप का दौर चल रहा है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कल रायपुर में 500 हिंदू महिलाओं को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाने जा रहा है. बजरंग दल ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी कर हिन्दू महिलाओं से अपील की है कि, जो भी महिला फिल्म देखना चाहे वो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करे.
500 महिलाओं को दिखाई जाएगी केरल स्टोरी: विश्व हिंदू परिषद के बंटी कटरे ने बताया कि "आज लव जिहाद के नाम पर हिन्दू बहनों को कैसे ट्रैप किया जाता है, कैसे भोली भाली बहनों का ब्रेन वॉश किया जाता है. ये सब केरला स्टोरी फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म को देखकर हमारी हिन्दू बहनें जागरुक होंगी और उनके सामने कई सच्चाई आएगी. इसलिए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद बुधवार को 36 सिटी मॉल के आईनॉक्स थिएटर में 12 बजे हिन्दू बहनों को मुफ्त में द केरल स्टोरी फिल्म दिखाने जा रहा है. अभी तक हमारे पास 500 बहनों ने द केरला स्टोरी फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की है. हम सभी को मुफ्त में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाएंगे."
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Liquor scam: शराब घोटाले पर बीजेपी ने मांगा सीएम का इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में सियासत चरम पर: हाल में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और सीएम भूपेश बघेल के बीच भी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जुबानी जंग हुई. शनिवार को सरोज पांडेय भिलाई में फिल्म देखने पहुंची. जहां उन्होंने सीएम से फिल्म देखने और छत्तीसगढ़ में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी. बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "सरोज पांडेय को प्रधानमंत्री से कह कर देशभर में फिल्म को टैक्स फ्री कराना चाहिए."
इस तरह चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के अंदर द केरला स्टोरी के जरिए एक बार फिर लव जिहाद के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. जो अभी खत्म होती नहीं दिख रही है.