रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरकार के मंत्री और कांग्रेस के विधायक पिछले 2 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए (Politics in Chhattisgarh on Delhi visit of Congress leaders) हैं. कांग्रेस के इन नेताओं ने ईडी के दुरुपयोग और अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में भाग भी लिया है. छत्तीसगढ़ के ये जनप्रतिनिधि, अब विपक्षी दलों के निशाने पर (Raman Singh targeted CM Bhupesh Baghel) हैं.
रमन सिंह ने बोला हमला: छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधा है. डॉ रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि "कांग्रेसी नेताओं का दिल्ली प्रवास का मकसद, महज गांधी परिवार को खुश करने के लिए है". डॉ सिंह ने यह भी कहा कि " कांग्रेस द्वारा, अग्निपथ योजना का विरोध भी, महज राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है ". छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता ने, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आरोपों का जवाब दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि " पिछली विधानसभा चुनाव में मिली हार से, आज भी बीजेपी के नेता कोमा में है और वे इसी बदहवासी की हालत में, बिना आधार के बयानबाजी कर रहे हैं."
ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ जारी: देश की राजधानी दिल्ली के ईडी दफ्तर में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से लगातार पूछताछ की जा रही है. देशभर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार अपने सहयोगियों के साथ पार्टी के प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के सभी विधायकों और मंत्रियों को भी दिल्ली आने का निर्देश दिया था. पार्टी के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार को ईडी और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.दिल्ली में अग्निपथ के विरोध में हुए प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''छोटी सी उम्र में हमारे रक्षा क्षेत्र के जवान रिटायर हो जाएंगे.'' उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि "अग्निशामकों को भाजपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया जाएगा."
रमन सिंह ने बघेल सरकार और कांग्रेस पर बोला हमला: छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि प्रदेश के विपक्षी पार्टी बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि "दिल्ली में आंदोलन करके क्या होगा ? यह एक प्रक्रिया है. ईडी जो भी पूछताछ करती है, बिना प्रमाण के नहीं करती." डॉ रमन सिंह ने कहा है कि "ईडी के सामने, बयान देकर बात करना चाहिए." उन्होंने यह भी कहै कि "ईडी दफ्तर के बाहर हल्ला करके, विधायक की ताकत, मुख्यमंत्री की ताकत, दिखाने से क्या होगा ? इस तरह के मामले, उस कार्यालय के बाहर रोज होते हैं. डॉ रमन सिंह ने कहा कि " कांग्रेसी नेता जबरदस्ती, अपनी विश्वसनीयता साबित करने और गांधी परिवार से भक्ति दिखाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर सिंह ने कहा कि "गांधी परिवार से भक्ति दिखाओ और कुर्सी बचाओ के तहत ही छत्तीसगढ़ प्रदेश से, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि दिल्ली गए हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कभी भी हो सकता है सियासी विस्फोट: धरमलाल कौशिक
नौजवानों को भड़का रही कांग्रेस: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के विधायक डॉ रमन सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर, कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के विषय में कहा कि "कोई भी परिवर्तन बेहतरी के लिए होता है. इस विषय में 1989 से चर्चा की जा रही है. इसे लेकर सेना के अंदर कई बैठकें हुई. इसका परीक्षण किया गया". डॉ रमन सिंह ने यह भी कहा कि "नए ब्लड को सेना में जगह दिलाने के लिए एक प्रक्रिया अपनाई जा रही है. युवाओं को जो भी छोटी मोटी गलतफहमी थी, उसे भी दूर करने का प्रयास हमारे सेना अध्यक्षों ने किया है." छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि "महज राजनीति करने के लिए, युवकों को भड़काने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है.
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए, कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि "15 साल के रमन शासनकाल के बाद, छत्तीसगढ़ में भाजपा की जो दुर्गति हुई है. उसके झटके से बीजेपी नेता अभी भी नहीं उबर पाए हैं. इनके नेता आज भी कोमा में है. और उसी बदहवासी में वे निराधार बयानबाजी कर रहे हैं." प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार, किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए काम कर रही है." उन्होंने यह भी कहा कि " प्रदेश में, छत्तीसगढ़ की परंपरा, तीज-त्योहारों को प्रोत्साहित करने का काम, कांग्रेस की सरकार कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ठाकुर ने यह भी कहा कि "भाजपा के नेता जितना जल्दी हो सके. इस धोखे से बाहर निकल जाएं, कि "छत्तीसगढ़ में पुनः उन्हें सरकार बनाने का मौका मिलेगा." उन्होंने यह भी कहा कि " यह भ्रम, जितना जल्दी बीजेपी के नेता अपने मन से बाहर निकलेंगे, उनकी पार्टी के सेहत के लिए वह उतना ही अच्छा होगा."