रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के दौरान ग्रामीणों को रोजगार की चिंता सता रही है. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार दावा कर रही है कि मजदूरों के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना वरदान साबित हो रही है, लेकिन दूसरी ओर मनरेगा को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ रहा है. जहां एक ओर भूपेश सरकार देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में मनरेगा के तहत ज्यादा श्रमिकों को रोजगार देने के दावे कर रही है, तो वहीं BJP मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार के दिनों को बढ़ाने और मजदूरों की बकाया राशि का जल्द भुगतान करने की मांग कर रही है. दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ : कभी बाघिन की वजह से लॉकडाउन हुए थे बस्तर के 25 गांव
कांग्रेस का जवाब
BJP के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि धरमलाल कौशिक को पत्र लिखने से पहले आंकड़ों का अध्ययन करना चाहिए. कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य और प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि BJP की तत्कालीन रमन सरकार ने मनरेगा के कार्य दिवस को 100 से बढ़ाकर 150 जरूर किया था, लेकिन 50 दिन की यह बढ़ोतरी सिर्फ कागजों तक सीमित थी. हकीकत में रमन सरकार सालभर में मात्र 26 से 28 दिन ही काम दे पाती थी, जो कांग्रेस के आकड़ों से कहीं नीचे है. इसके साथ ही सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में जब सारा देश मजदूरों को रोजगार दे पाने में असफल साबित हुआ है, ऐसे समय में भी देश में मनरेगा के तहत मिलने वाले कुल रोजगार का 24% अकेला छत्तीसगढ़ दे रहा है.