रायपुरः छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से पांच के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर रात प्रत्याशियों की घोषणा की. सरगुजा लोकसभा सीट से खेलसाय सिंह, रायगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, बस्तर से दीपक बैज, कांकेर से बीरेश ठाकुर और जांजगीर से रवि भारद्वाज लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
खेलसाय सिंहः सरगुजा
1990 में खेल साय सिंह सूरजपुर की एसटी आरक्षित सीट से विधानसभा चुनाव जीता, इसके बाद 2008 में परिसीमन के बाद ये सीट अनारक्षित हुई लेकिन प्रत्याशी नहीं बदले दोनों ही दल अरक्षित वर्ग के प्रत्याशी ही मैदान में उतरते रहे लिहाजा 2003 और 2008 में भाजपा की टिकट से जीतने वाली कद्दावर नेत्री रेणुका सिंह को खेल साय सिंह ने 2013 में चुनाव हराया और एक बार फिर विधानसभा पहुंचे, लेकिन तब उनकी सरकार नहीं थी, 2018 में फिर विधानसभा चुनाव हुए और खेल साय सिंह इस सीट से फिर विजयी हुये और इस बार सरकार भी प्रदेश में कांग्रेस की बनी लिहाजा उन्हें सरगुजा विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारी दी गई, इस जिम्मेदारी के साथ ही यह कयास लगाए जा रहे थे की अब इन्हें लोकसभा की टिकट नहीं मिलेगी, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने सारे कयासों को मिथक करते हुए एक बार फिर खेल साय सिंह पर दांव लगाया है.
लालजीत सिंह राठियाः रायगढ़
बता दें कि लालजीत सिंह धर्मजयगढ़ के कापु गांव के रहने वाले हैं, जो कि पेशे से एक किसान हैं. वे धरमजयगढ़ विधानसभा से विधायक भी हैं. 2013 में धर्मजयगढ़ से विधायक बने, वर्तमान में इसी सीट से विधायक हैं. मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं.
रवि भारद्वाज : प्रत्याशी-जांजगीर
कांग्रेस नेता रवि भारद्वाज के पिता स्व. परसराम भारद्वाज साल 1980 से 1999 तक लगातार पांच बार कांग्रेस से सांसद रहे हैं. वहीं रवि भारद्वाज भी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के सचिव भी रह चुके हैं.
इसके साथ ही वे खेलकूद, सामाजिक सरोकार और धार्मिक कार्यक्रमों में भी लगातार अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते रहे हैं. क्षेत्रवासियों के आग्रह पर उन्होंने जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से अपनी सशक्त दावेदारी पेश की थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है.
दीपक बैज : बस्तर
प्रदेश कांग्रेस का युवा चेहरा हैं। वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव में पहली बार चित्रकोट विधानसभा से विधायक चुने गए थे।
बीरेश ठाकुरः कांकेर
भानुप्रतापपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष हैं. पिछले तीन विधानसभा चुनाव से कांकेर सीट से दावेदारी पेश कर रहे थे. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.