रायपुर : डीजीपी डीएम अवस्थी ने बस्तर जिले के 27 और बीजापुर जिले के 20 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही आने वाले दिनों नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के भी प्रमोशन की भी बात कही गई है.
सुकमा में हुए मुठभेड़ में जवानों ने साहस और वीरता के साथ नक्सलियों का मुकाबला किया था. जिसे देखते हुए उनका आउट ऑफ टर्न प्रमोशन किया गया है.
दरअसल, नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिसकर्मी और जवान विपरीत परिस्थितियों में भी नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं. इसे देखते हुए डीएम अवस्थी ने कहा कि, 'नक्सल प्रभावित अन्य जिलों में भी साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए जल्द ही इसी प्रकार की पदोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे'.