रायपुर: 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे थे. जिसमें डायल 112 का एक आरक्षक एक आदमी की पिटाई कर रहा था. दूसरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे का है, जिसमें 10 से 15 लोग एक युवक को मारते हुए दिखाई दे रहे थे. यह दोनों वीडियो उरला क्षेत्र के थे. उरला थाना के टीआई का कहना कि सरोरा शराब भट्टी के पास हंगामा की सूचना मिलने के बाद डायल 112 का जवान मौके पर पहुंचे. जहां कुछ लोगों ने सिपाही को अकेले पाकर उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.
इन दोनों मामलों को लेकर बीरगांव महापौर अंबिका यदु और भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी रायपुर एसएसपी ऑफिस पहुंचे. रायपुर एसएसपी से मुलाकात कर श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि उरला में मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिस वीडियो में 112 का आरक्षक एक बुजुर्ग को मारता हुआ दिखाई दे रहा है. उस व्यक्ति की कोई गलगी नहीं थी. 112 के आरक्षक ने जबरदस्ती उसको मारा.
पढ़ें- रायपुर: फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय शातिर गिरफ्तार
पीड़ित व्यक्ति ने आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने बताया कि आरक्षक ने उसे जबरदस्ती उरला थाने ले जाकर उसको कोरे कागज पर साइन कराया. यह चेतावनी भी दी कि इस बात का पता किसी को चला तो तुम्हें ऐसे मामले में फंसाया जाएगा कि कभी तुम्हारी जमानत नहीं होगी.
महापौर ने की कार्रवाई की मांग
महापौर अंबिका यदु का कहना है कि उरला में लगातार इस तरह के केस बढ़ते जा रहे हैं और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने रायपुर एसएसपी से इस केस में जल्द कार्रवाई की मांग की है. पहले वीडियो में मार खा रहे व्यक्ति ने बताया गया कि वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में उरला में घूम रहा था. तभी 112 की गाड़ी आई और जबरदस्ती उसे मारने लगी. जिसमें उससे काफी चोट आई है और उसका एक दांत भी टूट गया है.