रायपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन रायपुर ने संपूर्ण जिले को कन्टेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) घोषित किया है. लाॅकडाउन अवधि के दौरान बुधवार की रात एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में कोतवाली अनुभाग, पुरानी बस्ती अनुभाग, उरला अनुभाग और सिविल लाइन में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आंजनेय वाष्णेय, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अक्षय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्धकी और इन अनुभाग के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.
पुलिस टीम ने मुख्य स्थानों में फ्लैग मार्च करने के साथ ही गली और मोहल्लों के अंदर जाकर भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को समझाया. पुलिस ने लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी. ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. पुलिस और प्रशासन की अपील के बाद भी कई लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस की ओर से सख्त लहजे में अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.
दुर्ग में रेमडेसिवीर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर
नियमों का पालन करने की अपील
रायपुर पुलिस आम जनता से बार-बार अपील कर रही है कि कोरोना गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों कड़ाई से पालन करें. बिना कारण घर से बाहर न निकलें. घर पर सुरक्षित रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने में सहयोग करें. रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव तत्पर है.