ETV Bharat / state

रायपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से की घरों में रहने की अपील - कोविड गाइडलाइन

रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घरों में रहने की अपील की.

Appeal To People To Stay at Homes
रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 6:38 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन रायपुर ने संपूर्ण जिले को कन्टेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) घोषित किया है. लाॅकडाउन अवधि के दौरान बुधवार की रात एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में कोतवाली अनुभाग, पुरानी बस्ती अनुभाग, उरला अनुभाग और सिविल लाइन में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आंजनेय वाष्णेय, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अक्षय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्धकी और इन अनुभाग के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

Appeal To People To Stay at Homes
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती

पुलिस टीम ने मुख्य स्थानों में फ्लैग मार्च करने के साथ ही गली और मोहल्लों के अंदर जाकर भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को समझाया. पुलिस ने लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी. ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. पुलिस और प्रशासन की अपील के बाद भी कई लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस की ओर से सख्त लहजे में अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

Appeal To People To Stay at Homes
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती

दुर्ग में रेमडेसिवीर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर

नियमों का पालन करने की अपील

रायपुर पुलिस आम जनता से बार-बार अपील कर रही है कि कोरोना गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों कड़ाई से पालन करें. बिना कारण घर से बाहर न निकलें. घर पर सुरक्षित रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने में सहयोग करें. रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव तत्पर है.

रायपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन रायपुर ने संपूर्ण जिले को कन्टेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) घोषित किया है. लाॅकडाउन अवधि के दौरान बुधवार की रात एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में कोतवाली अनुभाग, पुरानी बस्ती अनुभाग, उरला अनुभाग और सिविल लाइन में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आंजनेय वाष्णेय, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अक्षय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्धकी और इन अनुभाग के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

Appeal To People To Stay at Homes
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती

पुलिस टीम ने मुख्य स्थानों में फ्लैग मार्च करने के साथ ही गली और मोहल्लों के अंदर जाकर भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को समझाया. पुलिस ने लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी. ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. पुलिस और प्रशासन की अपील के बाद भी कई लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस की ओर से सख्त लहजे में अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

Appeal To People To Stay at Homes
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती

दुर्ग में रेमडेसिवीर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर

नियमों का पालन करने की अपील

रायपुर पुलिस आम जनता से बार-बार अपील कर रही है कि कोरोना गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों कड़ाई से पालन करें. बिना कारण घर से बाहर न निकलें. घर पर सुरक्षित रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने में सहयोग करें. रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव तत्पर है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.