ETV Bharat / state

रायपुर: चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट तक निकाला बदमाशों का जुलूस

बीते दिनों मामूली विवाद के चलते बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस घटना में हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पंडरी बस स्टैंड से कोर्ट तक आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला.

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:06 AM IST

procession of miscreants
चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : नए एसएसपी कि ज्वाइनिंग के साथ ही राजधानी रायपुर की पुलिस भी बदल हुई नजर आ रही है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब सड़कों पर पूरी जवाबदेही के साथ नजर आने लगी है. यही वजह है कि शहर में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों का आज जुलूस निकाला गया और रायपुर पुलिस ने सभी अपराधियों को एक बड़ा संदेश दिया है, कि अगर शहर का अमन-चैन खराब करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

बीते दिनों मामूली विवाद के चलते बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना हुई थी. यहां बदमाश हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके साथियों ने एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था. इस वारदात के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पंडरी बस स्टैंड से कोर्ट तक उनका पैदल जुलूस निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.

पढ़ें- कोरबा: किराये के मकान में अय्याशी, मना करने पर मकान मालिक की पिटाई

चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि बीते दिनों बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते आरोपियों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया था. इस घटना में हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करना था, रास्ते में पुलिस वैन में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें पंडरी बस स्टैंड में उतार कर न्यायालय तक पैदल ले जाया गया. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल बुलाया गया था. रायपुर पुलिस आने वाले दिनों में अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाने वाली है.

रायपुर : नए एसएसपी कि ज्वाइनिंग के साथ ही राजधानी रायपुर की पुलिस भी बदल हुई नजर आ रही है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब सड़कों पर पूरी जवाबदेही के साथ नजर आने लगी है. यही वजह है कि शहर में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों का आज जुलूस निकाला गया और रायपुर पुलिस ने सभी अपराधियों को एक बड़ा संदेश दिया है, कि अगर शहर का अमन-चैन खराब करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

बीते दिनों मामूली विवाद के चलते बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना हुई थी. यहां बदमाश हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके साथियों ने एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था. इस वारदात के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पंडरी बस स्टैंड से कोर्ट तक उनका पैदल जुलूस निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.

पढ़ें- कोरबा: किराये के मकान में अय्याशी, मना करने पर मकान मालिक की पिटाई

चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि बीते दिनों बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते आरोपियों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया था. इस घटना में हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करना था, रास्ते में पुलिस वैन में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें पंडरी बस स्टैंड में उतार कर न्यायालय तक पैदल ले जाया गया. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल बुलाया गया था. रायपुर पुलिस आने वाले दिनों में अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.