रायपुर: राजधानी रायपुर में आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में उनके हौसलों को पस्त करने के लिए रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने बदमाशों का जुलूस निकाला. आरोपियों को उसी जगह ले जाया गया. जिस क्षेत्र में इन बदमाशों (gangsters) ने अपना दहशत बना कर रखा हुआ है. इसके साथ ही घटना स्थल पर भी ले जाया गया. जहां आरोपियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. खास बात यह है. पुलिस ने आरोपियों को मुंडन कराकर (Police shaved off the accused) उनके क्षेत्र में पैदल घुमाया. दोनों आरोपी में से एक आरोपी को आदतन अपराधी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश (Court produced both the accused) करने के बाद जेल भेज दिया गया.
कवर्धा: पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस
सिर और पेट में गहरा जख्म
खमतराई थाना पुलिस (Khamtrai Thana Police) के मुताबिक वीरेंद्र शनिवार को जूट मिल के पास दोस्तों के साथ लूड़ो खेल रहा था. उसी समय आरोपी भरत वर्मा, जागेश्वर चंद्राकर उर्फ जग्गा और सिद्धार्थ तिवारी तीनों कार से पहुंचे. उन्हें देख वीरेंद्र ने भागने की कोशिश की, लेकिन तीनों ने उसे दबोच लिया.
भरत ने उस पर चाकू से हमला कर जमीन पर गिरा दिया. जिससे वीरेंद्र के सिर और पेट में गहरा जख्म हो गया है. आरोपी सिद्धू ने उस पर कट्टे के बट से हमला कर सिर फोड़ दिया. फिलहाल सिद्धू फरार है. वहीं दोनों आरोपियों का पुलिस ने मुंडनकर जुलूस निकाला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
23 अगस्त को बदमाश लालू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में वीरेंद्र का भाई आरोपी था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले को लेकर उनके बीच रंजिश चल रही है. लालू का बदला लेने के लिए तीनों आरोपी वहां पहुंचे थे. बदले की आग में आरोपी वीरेंद्र रात्रे पर हमला कर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते चंद घंटों में ही आरोपियों को धर दबोच लिया.