रायपुर: प्रदेश में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है. चाकू को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. प्रदेश के युवा अब शौकिया तौर पर चाकू अपने पास रख रहे हैं.ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट के जरिए चाकू मंगाए जा रहे हैं. चाकू ऑर्डर करने का आंकड़ा सैंकड़ों में है. अकेले रायपुर से 502 लोगों ने ऑनलाइन चाकू खरीदा है.
राजधानी रायपुर में बढ़ती चाकूबाजी घटनाओं को देखते हुए रायपुर पुलिस ने अभियान चलाया. पुलिस ने फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन जैसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों से पिछले साल चाकू ऑर्डर करने वाले लोगों का डाटा मांगा था. जिले में जिन लोगों ने चाकू आर्डर किया था उनकी लिस्ट मांगी गई थी. ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से पुलिस विभाग को लिस्ट भेज दी गई है. 2020 में कुल 800 लोगों ने ऑनलाइन चाकू ऑर्डर किया था. जिसमें 502 रायपुर और 298 छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के हैं.
ऑनलाइन मंगाए गए चाकू पर रायपुर पुलिस की नजर, आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
ऑनलाइन चाकू ऑर्डर करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 318 चाकू जब्त किए हैं. इनमें 119 नाबालिग हैं, जिन्होंने चाकू ऑर्डर किया था. इसके अलावा 11 लोगों पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की गई है. कई परिवारों को यह पता तक नहीं था कि उनके घर का सदस्य चाकू लेकर घूम रहा है. वहीं कुछ लोगों के परिवारों को यह पता था लेकिन परिवार के लोग भी युवक का साथ देते हुए नजर आए.
युवतियों की फोटो खींचने से मना करने पर मनचलों ने की युवक की हत्या, 4 गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस का अभियान राजधानी में जारी है. पुलिस ने 2018-19 का भी डाटा ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को पत्र लिखकर मंगाया है. पुलिस का दावा है कि इस जानकारी से प्रदेश और जिले में होने वाली कुछ घटनाओं को रोका जा सकेगा.
प्रदेश में बढ़ी चाकूबाजी की घटनाएं
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है. कई मामलों में नाबालिग भी अपराध में संलिप्त पाए गए हैं. हाल के दिनों में हुई चाकूबाजी की घटनाओं पर नजर डाली जाए.
- 16 मार्च को गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक पर चाकू से हमला किया गया था.
- 10 मार्च को गरियाबंद में युवतियों की फोटो खींचने से मना करने पर 4 युवकों ने धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी थी.
- 8 मार्च को कोरबा के कोडाबाड़ी चौक के पास दिनदहाड़े पार्षद पति को चाकू मारने की वारदात हुई थी.
- 7 मार्च को राजधानी के डूमरतराई शराब दुकान के पास चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
- 14 फरवरी को कोरबा में बीच सड़क में चाकूबाजी करते दो युवक गिरफ्तार हुए.
- 9 फरवरी को भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया.
- 3 फरवरी को रायपुर में बीजेपी नेता संदीप जंघेल पर 2 युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
- 17 जनवरी को कांकेर के चारामा में एक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग ने चाकू मारकर युवक को घायल कर दिया.