रायपुरः खमतराई पुलिस ने मोहल्लावालों की शिकायत पर मंगलवार देर रात श्रीजी होटल में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं.
पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है, वो रायपुर, भिलाई और बालोद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसके अलावा तीनों युवतियां राज्य के बाहर की बताई जा रही है. पुलिस ने फिलहाल युवतियों की पहचान होने के बाद उन्हें छोड़ दिया.
मोहल्ले में रहने वालों ने दी सूचना
उरला CSP अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि 'मोहल्ले के निवासियों ने श्रीजी होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई कर, 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई तीनों युवतियां होटल में पहचान पत्र जमाकर ठहरी हुई थीं, लेकिन युवकों के दस्तावेजों में कमी पाई गई. इस वजह से पुलिस ने तीनों युवकों के साथ होटल मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.
पढ़ेंः-बीमार दादा को देखने आई 9 साल की मासूम से हॉस्पिटल में दुष्कर्म
लाइसेंस रद्द करने का निर्देश
श्रीजी होटल रिहायशी इलाके में होने के कारण नगर निगम को लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही होटल को रिहायशी इलाके से हटाया जाने के लिए भी कहा गया है. जिससे इस तरह की घटना पर अंकुश लग सके.