रायपुर: नवापारा नगर के आनंद गेस्ट हाउस और लक्ष्मीनारायण गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान गेस्ट हाउस से 6 युवती और 6 पुरुष पकड़े गए.
युवतियों के परिजनों को फोन पर मामले की सूचना देने के साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. लोगों का आरोप है कि गेस्ट हाउस के संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई का दिखावा करने के साथ ही गेस्ट हाउस संचालक को बचाने की कोशिश कर रही है.