रायपुर: पुलिस विभाग की ओर से सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में डीजीपी डीएम अवस्थी ने उत्कृष्ट पुलिस विवेचक को सम्मानित किया. खास तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपराध, लूट, हत्या, डकैती और अपहरण जैसे अपराधों में जल्द चालान पेश कर आरोपियों को सजा दिलाने वाले लगभग 65 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया है. इसमें आईजी, एसपी रैंक के साथ ही थाना स्तर के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं.
राजधानी के पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट मेस में शुक्रवार को सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान समारोह और इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत कई पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को डीजीपी डीएम अवस्थी ने सम्मानित किया. इस दौरान जवानों का मनोबल बढ़ाया गया. सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान कार्यक्रम में बेमेतरा, रायगढ़ और महासमुंद जिले के पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया गया है.
'नई सुबह' से सुंदर होगी जवानों का शाम, परिवार संग बिताएंगे समय
कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस का मनोबल बढ़ाना: आईजी दुर्ग रेंज
दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डीजीपी के निर्देश पर शुरू किए गए कार्यक्रम से पुलिस के जवान और अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है. पुलिस की छवि आम लोगों के बीच सुधरी भी है. आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पुलिस जवान और अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है. निश्चित ही छत्तीसगढ़ की पुलिस आगे भी इस तरह के काम करेगी. उन्हें फिर से सम्मानित भी किया जाएगा. आम लोगों में पुलिस की छवि भी अच्छी बनेगी.
इन मामलों का हुआ मुख्य रूप से उल्लेख
- कार्यक्रम में बेमेतरा में हुई रेप की घटना में आजीवन कारावास की सजा आरोपियों को दी गई.
- रायगढ़ में अपहरण कांड की घटना को पुलिस ने जल्द सुलझाने के साथ ही आरोपियों को सजा दी गई.
- महासमुंद जिले में जो अच्छे काम हुए हैं, उसके लिए पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.