ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट देखने बना रूट प्लान, देखें - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए रायपुर यातायात पुलिस की प्लानिंग

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों, VIP, पासधारी दर्शकों के लिए रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. टूर्नामेंट के दौरान भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. गोल्डन, सिल्वर, प्लेटिनम, कार्पोरेट बॉक्स, टिकट धारी जिनके पास A, B, C अथवा D कार पास है उनके वाहन स्टेडियम के पास पार्क होंगे.

Police made a route plan for the viewers watching Road Safety World Series Cricket in raipur
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट देखने वाले दर्शकों के लिए पुलिस ने बनाया रूट प्लान
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 12:42 PM IST

रायपुर: राजधानी में 5 मार्च से 21 मार्च तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए यातायात पुलिस ने रूट मैप तैयार किया है. खिलाड़ियों और VIP के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पास और बिना पास वाले गाड़ी चालकों के लिए भी अलग-अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Police made a route plan for the viewers watching Road Safety World Series Cricket in raipur
खिलाड़ियों VIP पासधारी दर्शकों के लिए अलग रूट

ये है रूट

  • बिलासपुर और बलौदा बाजार रोड की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड 3 होकर मंदिर हसौद से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर नवागांव टर्निंग से परसदा मैदान पार्किंग P7, P8, P9 में गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे.
  • दुर्ग-भिलाई से आने वाले दर्शक NH 53 से ग्राम सेरीखेड़ी होते हुए नया रायपुर में इंट्री करेंगे. साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 और सेंध तालाब पार्किंग P6 में गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे.
  • आरंग-महासमुंद की ओर से आने वाले दर्शक NH 53 से नवागांव स्टेडियम टर्निंग होकर परसदा पार्किंग P7, P8, P9 में गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे.
  • धमतरी रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए रोड और पार्किंग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर आने वाले दर्शक तूता गांव से टर्निंग से नया रायपुर में स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 और सेंध तालाब पार्किंग P6 में गाड़ी पार्क कर स्टेडियम में इंट्री करेंगे.

जिनके पास ABC अथवा D कार पास है. वह स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक होकर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे. नवागांव की ओर से आने वाले A, B, C, D पास धारी वाहन चालक परसदा स्टेडियम टर्निंग से आकर वाहन पार्क कर सकेंगे. बिना कार पास और भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन टूर्नामेंट के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने इंग्लैंड की टीम पहुंची रायपुर

सीरीज के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, माचिस, लाइटर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ वर्जित रहेंगे. वाद्ययंत्र, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा, अग्निशस्त्र, पटाखा, चाकू, तलवार, कैंची, तेज हथियार और अन्य खतरनाक चीजें ले जाना बैन है.

खाद्य पदार्थों में बच्चों के खाने-पीने की चीजें छोड़कर कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, पेट्स, प्रचार उत्पादन सामग्री नहीं ले जा सकेंगे.

मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा. क्रिकेट मैच देखने आने वाले दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाए. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है.

रायपुर: राजधानी में 5 मार्च से 21 मार्च तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए यातायात पुलिस ने रूट मैप तैयार किया है. खिलाड़ियों और VIP के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पास और बिना पास वाले गाड़ी चालकों के लिए भी अलग-अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Police made a route plan for the viewers watching Road Safety World Series Cricket in raipur
खिलाड़ियों VIP पासधारी दर्शकों के लिए अलग रूट

ये है रूट

  • बिलासपुर और बलौदा बाजार रोड की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड 3 होकर मंदिर हसौद से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर नवागांव टर्निंग से परसदा मैदान पार्किंग P7, P8, P9 में गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे.
  • दुर्ग-भिलाई से आने वाले दर्शक NH 53 से ग्राम सेरीखेड़ी होते हुए नया रायपुर में इंट्री करेंगे. साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 और सेंध तालाब पार्किंग P6 में गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे.
  • आरंग-महासमुंद की ओर से आने वाले दर्शक NH 53 से नवागांव स्टेडियम टर्निंग होकर परसदा पार्किंग P7, P8, P9 में गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे.
  • धमतरी रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए रोड और पार्किंग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर आने वाले दर्शक तूता गांव से टर्निंग से नया रायपुर में स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 और सेंध तालाब पार्किंग P6 में गाड़ी पार्क कर स्टेडियम में इंट्री करेंगे.

जिनके पास ABC अथवा D कार पास है. वह स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक होकर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे. नवागांव की ओर से आने वाले A, B, C, D पास धारी वाहन चालक परसदा स्टेडियम टर्निंग से आकर वाहन पार्क कर सकेंगे. बिना कार पास और भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन टूर्नामेंट के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने इंग्लैंड की टीम पहुंची रायपुर

सीरीज के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, माचिस, लाइटर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ वर्जित रहेंगे. वाद्ययंत्र, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा, अग्निशस्त्र, पटाखा, चाकू, तलवार, कैंची, तेज हथियार और अन्य खतरनाक चीजें ले जाना बैन है.

खाद्य पदार्थों में बच्चों के खाने-पीने की चीजें छोड़कर कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, पेट्स, प्रचार उत्पादन सामग्री नहीं ले जा सकेंगे.

मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा. क्रिकेट मैच देखने आने वाले दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाए. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.