रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल (Cyber cell) और कबीर नगर थाना पुलिस (Kabir Nagar Police) की टीम ने करोड़ों रुपए की चांदी और ताबें (Silver and copper) को बरामद किया. वहीं इस मामले में रिफाइनरी फैक्ट्री (Refinery factory)के संचालक अभिषेक जैन को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस जैन से पूछताछ कर मामले में और भी जानकारियां जुटाने में लगी हुई है.
बैहार घाट में पलटी अनियंत्रित टूरिस्ट बस, 57 साल की महिला का कटा पंजा
वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि कबीर नगर थाना अंतर्गत सोंनडोंगरी स्थित ज्योतिका रिफाइनरी की फैक्ट्री में चांदी व तांबा का भंडारण कर उसे गलाने की तैयारी की जा रही थी. कबीर नगर पुलिस ने चोरी की धारा के तहत फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की है.
फैक्ट्री से चांदी और तांबे का चूरा बरामद
बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना अंतर्गत सोंनडोंगरी के ज्योतिका रिफाइनरी फैक्ट्री के पीछे बने कमरे में अंदर प्रवेश कर फैक्ट्री से 363 किलोग्राम चांदी और चांदी का चूरा बरामद किया गया. साथ ही लगभग 2 टन तांबे का चूरा भी बरामद किया गया है. फैक्ट्री से पुलिस ने दबिश देकर लगभग 3 करोड़ रुपए का तांबा और चांदी बरामद किया है.
संचालक ने नहीं दिखाया दस्तावेज
वहीं, पुलिस को शक है की बरामद किया गया तांबा और चांदी चोरी का हो सकता है. फैक्ट्री के संचालक ने इस संबंध में किसी तरह के दस्तावेज या कागजात को पुलिस के सामने नहीं पेश किया है. जिसके कारण पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक अभिषेक जैन को गिरफ्तार किया है.
कुछ समय पहले शुरू हुआ था चांदी-तांबा गलाने का काम
इस मामले में शहर के एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि फैक्ट्री का संचालक अभिषेक जैन है. जो कि कोतवाली थाना अंतर्गत पेंशनवाड़ा का रहने वाला है.आरोपी से पुलिस ने संबंधित चांदी और तांबा का दस्तावेज या कागजात दिखाने के लिए कहा, तो संचालक के पास किसी तरह का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में चांदी और तांबा गलाने का काम कुछ समय पहले ही शुरू किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ कर रही है.