रायपुर: डीडी नगर थाना में बीते दिनों 27 लाख रुपये का गबन का केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद आरोपी ने गबन की राशि को लौटाने की बात पुलिस से कही थी. इसके लिए शपथ पत्र भी सौंपा गया था, लेकिन अभी तक धनराशि नहीं लौटाई गई है. वहीं आरोपी का पता देने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
आरोपी आशीष पांडे गबन के आरोप में 2 महीने से फरार चल रहा है. आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. प्रार्थी के गृह मंत्री, एसपी और एडिशनल एसपी से भी गुहार लगाने के बावजूद मामले में अब तक कोई कार्रवाई हुई है.
27 लाख रुपये के गबन का आरोप
साई इंटरप्राइजेज के संचालक ऋषि राज गुप्ता ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में काम करने वाले सेल्समैन आशीष पांडे फैक्ट्री और मार्केट से हेरा-फेरी कर करीब 27 लाख रुपये का गबन किया है. जिसके खिलाफ डीडी नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पढ़े:रायपुर: 50 लाख के कर्ज के बदले सूदखोरों ने वसूले 1 करोड़ 6 लाख रुपए, मामला दर्ज
जल्द कार्रवाई का आश्वासन
थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी ने गबन की राशि वापस करने के लिए पुलिस को शपथ पत्र भी दिया था. इसके 2 महीने बाद भी आरोपी ने रकम नहीं लौटाई. फैक्ट्री संचालक ऋषि राज गुप्ता के मुताबिक आरोपी रात के समय अपने घर आता है. इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई है. बावजूद इसके पुलिस ने अब मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि संबंधित थाना को पत्र जारी कर फरार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे.