रायपुर: प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पुलिस विभाग और स्वास्थ्य अमला कोरोना को लेकर सकते में है. कोरोना के बढ़ते केसों और होली के त्यौहार को लेकर रायपुर पुलिस ने गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में होली के दौरान व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.
शांति व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण धारा 144 लागू है. इसके पालन समेत आगामी होली त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था के लिए रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली. इसमें शहर के एएसपी, ग्रामीण एएसपी समेत सभी सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार और कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर था. ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.
जगदलपुर: सरकारी हॉस्पिटल में भीड़ दे रही कोरोना को न्योता
रोजाना हजार से अधिक मरीज आ रहे सामने
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. अब रोजाना हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा होने से लोग भयभीत हैं. गुरुवार को 2,419 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गया है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 13,318 है. वहीं 594 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं . जबकि अब तक 3 लाख 14 हजार 769 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्च कर दिया गया है.