रायपुर: राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में की जा रही आरक्षक भर्ती को निरस्त कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से नौकरी की आस लगाए प्रदेश के लाखों बेरोजगार निराश हो गए हैं.
![पुलिस आरक्षक की भर्ती निरस्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4583917_attachnew.jpeg)
यह भर्ती प्रक्रिया साल 2017 में शुरू की गई थी. उसके बाद से इसका रिजल्ट रोके रखा गया था. नई सरकार आने के बाद बेरोजगारों को उम्मीद थी कि जल्द कांग्रेस सरकार इन पदों पर नियुक्तियां कर बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी लेकिन, शनिवार को आए सरकार के एक आदेश ने उनकी इस उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बता दें कि राज्य सरकार ने 2259 पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है.
पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि '29 दिसंबर 17 को विभाग की ओर से जिला पुलिस बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2007 में संशोधन संबंधी 21 फरवरी 18 के तहत भर्ती प्रक्रिया हुई. विधि विभाग ने 29 जुलाई 19 को अभिमत दिया है कि, इस भर्ती नियम के आधार पर आरक्षकों की नियुक्ति को वैध नहीं होगी, जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है.
गौरतलब है कि 'भाजपा सरकार के समय पुलिस विभाग की ओर से साल 2017-18 में आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया था. इसी मांग को लेकर प्रदेश भर से आए आवेदकों ने राजधानी के इदगाह भाटा मैदान में धरना भी दिया था.
इसके अलावा आवेदकों की ओर से मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से रिजल्ट जारी नहीं किया गया और अब कांग्रेस सरकार के द्वारा इस भर्ती को निरस्त कर दिया गया, इसकी वजह से आरक्षक पद पर भर्ती की उम्मीद लगाए बैठे उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी है.