रायपुर : प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. राजधानी रायपुर में भी 19 मार्च को कोरोना वायरस की पॉजिटिव मरीज पाई गई है. सुरक्षा के मद्दे नजर राजधानी में धारा 144 लागू करने के साथ-साथ सभी चौक-चौराहों पर बेरीकेटिंग कर रास्तों को बंद कर दिया गया है. पुलिस की ओर से आवश्कायक कार्रवाई भी की जा रही है.
![राजधानी में पुलिस हुई सख्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-police-ki-bericating-rtu-cg10001_24032020145526_2403f_01475_834.jpg)
![राजधानी में पुलिस हुई सख्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-police-ki-bericating-rtu-cg10001_24032020145526_2403f_01475_25.jpg)
![राजधानी में पुलिस हुई सख्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-police-ki-bericating-rtu-cg10001_24032020145526_2403f_01475_993.jpg)
बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है.
![राजधानी में पुलिस हुई सख्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-police-ki-bericating-rtu-cg10001_24032020145526_2403f_01475_606.jpg)
![राजधानी में पुलिस हुई सख्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-police-ki-bericating-rtu-cg10001_24032020145526_2403f_01475_907.jpg)