रायपुर: बीते रविवार को शहर के क्वींस क्लब ऑफ इंडिया में हुए गोलीकांड की घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा है. दरअसल बीते रविवार को दुर्ग निवासी हितेष भाई पटेल ने भीड़ भाड़ में अपने पास रखे पिस्तौल से गोली चला दी थी. जिस पर तेलीबांधा थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर कार्रवाई की गई थी. विवेचना के दौरान प्रकरण के 8 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी थी. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाशी लगातार जारी थी. तलाशी के दौरान शुक्रवार को दो महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक का नाम मीनल मांडवीया है. वहीं दूसरे का नाम सुनीला मांडवीया है.
राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित क्वींस क्लब में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. 28 सितंबर को प्रशासन ने क्वींस क्लब को सील करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर और पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर क्बल को सील कर दिया था.
पहले भी दो आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार
बीते 29 सितंबर को भी पुलिस ने राजवीर कौर और अमित धमना को गिरफ्तार किया था. बता दें इस हाईप्रोफाइल मामले में राजवीर कौर का ही जन्मदिन मनाया जा रहा था. साथ ही अमित धमना ने ही क्वीन्स क्लब में कमरा बुक किया था. बता दें मामला लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने और गोलीकांड से संबंधित है. क्वीन्स क्लब गोलीकांड में 14 लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन पर FIR दर्ज कर की गई. वहीं 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनमें हर्षित सिंघानिया, सूरज शर्मा, संस्कार पाचे, हितेश पटेल, करन सोनवानी शामिल थे.