रायपुर : राजधानी रायपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. चोर ने पहले चोरी की, इसके बाद पकड़े जाने पर अपनी गलती मानने के बजाए पहले परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई की. इस विवाद में ASI को चोट भी आई. पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पूरा घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनोभा भावे नगर का है. आरोपी दीपक टंडन प्रार्थी ओमप्रकाश वर्मा के घर चोरी करने पहुंचा. वह आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरों को साफ करने ही वाला था कि ओमप्रकाश अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंच गया. प्रार्थी ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया जिस पर गुस्साए चोर ने उल्टा परिवार पर हमला कर दिया. साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. विवाद देखकर आस-पड़ोस के लोग इक्कट्ठा हो गए. पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें : शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, सूने मकान और खाली खेत को करते थे टारगेट
चोर ने पुलिस को काटे दांत
चोर ने मौके पर पहुंचे सिविल लाइन सहायक उप निरीक्षक ओमकार त्रिपाठी के साथ भी हाथापाई की. इसके बाद दांत से उसे काटा. पुलिस ने आरोपी दीपक टंडन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी से मारपीट, चोरी, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.