रायपुर: अभनपुर के पास सारखी गांव में नवविवाहित ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़कर खुदकुशी कर ली थी. अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि मृतिका हेमलता साहू की शादी सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार जून 2020 में कमलेश साहू के साथ हुई थी. 19 सितंबर 2020 को दोपहर हेमलता साहू अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर अपने उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर थाना अभनपुर में मर्ग दर्ज कर जांच कर पंचनामा कार्रवाई अभनपुर कार्यपालक दण्डाधिकारी से कराया गया था.
दो डॉक्टरों की टीम से मृतिका का पीएम कराया गया. जांच में पाया गया कि मृतका की सास नीरा बाई उर्फ राजकुमारी साहू मृतका को खेत में काम करने की बात को लेकर आए दिन ताना मारकर गाली-गलौच करती थी. जिससे मानसिक रूप से तंग आकर और प्रताड़ना से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है. नीरा बाई के खिलाफ अभनपुर थाना में धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जिसके बाद आरोपी सास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल रायपुर में भेजा गया है.
पढ़ें: अब गूगल में भी गोंडी भाषा: वॉइस सर्च के साथ कर सकते हैं टाइप
बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
हाल ही में मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक, मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था. इसके अलावा बिलासपुर के हिर्री में को एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.
पिछले कुछ महीनों की घटना
- बिलासपुर में सास और पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
- जांजगीर-चांपा में एक कोरोना मरीज ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.
- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी.
- कोरबा के एक सूने मकान में फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस.
- मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- बिलासपुर के हिर्री में एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी.
- रायगढ़ के सारंगढ़ में नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद.
- गरियाबंद के क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी, गांव में शोक की लहर.