रायपुर : शराब की अवैध बिक्री के साथ सट्टा खिलाने वाले बदमाश के साथ चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल जिसमें एयर पिस्टल भी शामिल है. भारी मात्रा में सट्टा पट्टी और देसी शराब भी बरामद किया गया है.
बता दें कि चारों आरोपी रायपुर के अलग-अलग थाने क्षेत्र के रहने वाले हैं. कोतवाली थाना अंतर्गत कालीबाड़ी स्थित गांधीनगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे. शराब की बिक्री करने के साथ ही सट्टा खिलाने का काम भी किया जा रहा था. आरोपियों के कब्जे से कोतवाली पुलिस ने 42 पेटी शराब जब्त की है. आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपए का सट्टा पट्टी भी जब्त किया गया.
आरोपी नरेश तांदी के कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस, आरोपी रवि साहू कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, जिसके विरुद्ध कई गंभीर मामले दर्ज हैं, आरोपी रवि साहू के विरुद्ध पूर्व में कार्रवाई भी की गई थी. इन आरोपियों के पास से एक एयर पिस्टल भी पुलिस ने जब्त किया है.
आरोपियों के कब्जे से बरामद देसी पिस्टल के बारे में एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर का कहना है कि, 'इसके पहले भी अवैध रूप से पिस्टल बरामद किया गया था, जिसे बिहार और यूपी से खरीद कर लाने की बात पुलिस द्वारा कही गई थी, लेकिन इस बार आरोपियों के कब्जे से जो देसी पिस्टल बरामद की गई है. उसकी पतासा जी की जा रही है. चारों आरोपी रवि साहू, वीरू निर्मलकर, नरेश तांडी और शत्रुघ्न सोनी राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं'