रायपुर: राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े राजा तालाब इलाके के गरबा मैदान के पास चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था. साथ ही हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही थी.
मृतक के भतीजे मनोज हरपाल की शिकायत पर पुलिस ने विकास सिंह ठाकुर उर्फ गोलू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मनोज ने बताया कि उसके चाचा प्रवीण हरपाल मंगलवार यादव पारा के पास गरबा मैदान में मोहल्लेवासियों के साथ बैठे थे. इसी दौरान विकास ने पीछे से आकर प्रवीण के पेट के बाएं हिस्से में चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. 108 संजीवनी के आने के पहले ही प्रवीण ने मौके पर दम तोड़ दिया.
ऑनलाइन मंगाए गए चाकू पर रायपुर पुलिस की नजर, आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश
हत्या की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की है. जिसके बाद हत्यारे को पकड़ने के लिए टीम रवाना किया गया. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रदेश में बढ़ी चाकूबाजी की घटनाएं
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है. कई मामलों में नाबालिग भी अपराध में संलिप्त पाए गए हैं.
हाल के दिनों में हुई चाकूबाजी की घटना
- 16 मार्च को गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक पर चाकू से हमला किया गया था.
- 10 मार्च को गरियाबंद में युवतियों की फोटो खींचने से मना करने पर 4 युवकों ने धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी थी.
- 8 मार्च को कोरबा के कोडाबाड़ी चौक के पास दिनदहाड़े पार्षद पति को चाकू मारने की वारदात हुई थी.
- 7 मार्च को राजधानी के डूमरतराई शराब दुकान के पास चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
- 14 फरवरी को कोरबा में बीच सड़क में चाकूबाजी करते दो युवक गिरफ्तार हुए.
- 9 फरवरी को भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया.
- 3 फरवरी को रायपुर में बीजेपी नेता संदीप जंघेल पर 2 युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
- 17 जनवरी को कांकेर के चारामा में एक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग ने चाकू मारकर युवक को घायल कर दिया.