रायपुर: तेलीबांधा थाना पुलिस ने चलती कार में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरिए चलती गाड़ी में कम्युनिकेटर मशीन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. लॉकडाउन के दौरान होटल या अन्य कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने की वजह से सभी आरोपी चलती कार में सट्टा का संचालन कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिस पर यह 6 सटोरिए सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने इन सटोरियों के पास से 10 करोड़ की सट्टा पट्टी जब्त की है. साथ ही पुलिस ने 17 लाइन का कम्युनिकेटर, 30 मोबाइल और एक लैपटॉप समेत 55 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं.
बिलासपुर: IPL में खिला रहे थे सट्टा, 15 लाख रुपये की सट्टा पट्टी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
उमेश राजवानी और अश्विनी माखीजा गिरफ्तार
तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से 6 आरोपियों को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया गया है. सभी रायपुर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों में अवनीश दौलतानी, विजय परपयानी, नवीन चावला, निखिल गोविंदानी, उमेश राजवानी और अश्वनी माखीजा शामिल हैं. पुलिस लगातार आईपीएल शुरू होने के बाद से सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
रायगढ़: IPL में सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
सटोरियों पर कसा शिकंजा
बता दें कि इसके पहले भी साइबर सेल और रायपुर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही रायपुर पुलिस शहर के सुनसान इलाकों पर नजर बनाए हुए है. इसके अलावा IPL में सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है.