ETV Bharat / state

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद - रायपुर में पुलिसकर्मियों से लोग विवाद कर रहे

रायपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Raipur) के जिले में पिछले 14 दिन से लॉकडाउन है. लॉकडाउन में आंशिक छूट मिलने के साथ ही लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. लोगों को समझाने के लिए पुलिस राजधानी की सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए है.लोगों को घर में रहने की समझाइश दे रही है. इसके बावजूद लोग इन पुलिसकर्मियों के साथ ही विवाद कर रहे हैं. कई बार तो इन पुलिसकर्मियों से ही लोग उलझ रहे हैं. राजधानी में दो दिन पहले महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर का मामला काफी तूल पकड़ा था.

Police traffic control
ट्रैफिक कंट्रोल करती पुलिस
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को दी गई है. राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मी तपती धूप में चौक-चौराहों पर हमारी जान की रक्षा के लिए तैनात हैं. सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कई की जान भी जा चुकी है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी कर्तव्य निभा रहे. हालांकि इनके मनोबल को कुछ लोग तोड़ रहे हैं. सड़कों पर बिना काम घूमने वालों जब पुलिसकर्मी रोकते हैं तो उल्टे इनसे ही उलझ पड़ते हैं. कई बार तो अश्लील शब्द कहते हुए धक्का-मुक्की करने से भी बाज नहीं आते हैं.

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद

महापौर के भतीजे का वीडियो हुआ था वायरल

दो दिन पहले राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक पर भी कुछ इसी तरह नजारा देखने को मिला था. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को बिना मास्क पहने घूमते हुए रोका. पुलिसकर्मियों ने जैसे ही शोएब को रोका उसने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को धमकाता भी नजर आया. हालांकि बाद में पुलिस के द्वारा शोएब पर चालानी कार्रवाई भी की थी.

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद

रेमडेसिविर आपूर्ति के लिए आईएएस हिम शिखर गुप्ता नोडल अधिकारी नियुक्त

डीएसपी शिल्पा साहू कर रही मोटिवेट

इन पुलिसकर्मियों को मोटिवेट करने में दुर्ग की रहने वाली दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी शिल्पा साहू भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं. डीएसपी शिल्पा साहू प्रेग्नेंट होने के बाद भी ड्यूटी कर रही हैं. प्रेग्नेंट होने के बाद भी तपती धूप में लोगों को रोककर घर में रहने की समझाइश देती हुई दिखी थी.
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान ऑटो ड्राइवर्स का जीना हुआ मुश्किल

ईटीवी भारत की अपील- लोग न करें इनसे विवाद

हमारी सुरक्षा के लिए राजधानी की सड़कों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे मुस्तैद रह रही है. इनसे विवाद करना या इनसे उलझना इनका मनोबल तोड़ सकता है. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इनसे विवाद न करें. ये सड़कों पर हमारी जान की सुरक्षा के लिए खड़े हैं. इन्हें अपने जान की चिंता नहीं है. ये हमें सड़कों पर इसलिए रोकते हैं क्योंकि इसमें हमारा ही भला है. इसलिए इनसे कोई विवाद न करें.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को दी गई है. राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मी तपती धूप में चौक-चौराहों पर हमारी जान की रक्षा के लिए तैनात हैं. सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कई की जान भी जा चुकी है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी कर्तव्य निभा रहे. हालांकि इनके मनोबल को कुछ लोग तोड़ रहे हैं. सड़कों पर बिना काम घूमने वालों जब पुलिसकर्मी रोकते हैं तो उल्टे इनसे ही उलझ पड़ते हैं. कई बार तो अश्लील शब्द कहते हुए धक्का-मुक्की करने से भी बाज नहीं आते हैं.

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद

महापौर के भतीजे का वीडियो हुआ था वायरल

दो दिन पहले राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक पर भी कुछ इसी तरह नजारा देखने को मिला था. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को बिना मास्क पहने घूमते हुए रोका. पुलिसकर्मियों ने जैसे ही शोएब को रोका उसने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को धमकाता भी नजर आया. हालांकि बाद में पुलिस के द्वारा शोएब पर चालानी कार्रवाई भी की थी.

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद

रेमडेसिविर आपूर्ति के लिए आईएएस हिम शिखर गुप्ता नोडल अधिकारी नियुक्त

डीएसपी शिल्पा साहू कर रही मोटिवेट

इन पुलिसकर्मियों को मोटिवेट करने में दुर्ग की रहने वाली दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी शिल्पा साहू भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं. डीएसपी शिल्पा साहू प्रेग्नेंट होने के बाद भी ड्यूटी कर रही हैं. प्रेग्नेंट होने के बाद भी तपती धूप में लोगों को रोककर घर में रहने की समझाइश देती हुई दिखी थी.
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान ऑटो ड्राइवर्स का जीना हुआ मुश्किल

ईटीवी भारत की अपील- लोग न करें इनसे विवाद

हमारी सुरक्षा के लिए राजधानी की सड़कों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे मुस्तैद रह रही है. इनसे विवाद करना या इनसे उलझना इनका मनोबल तोड़ सकता है. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इनसे विवाद न करें. ये सड़कों पर हमारी जान की सुरक्षा के लिए खड़े हैं. इन्हें अपने जान की चिंता नहीं है. ये हमें सड़कों पर इसलिए रोकते हैं क्योंकि इसमें हमारा ही भला है. इसलिए इनसे कोई विवाद न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.