रायपुरः प्रदेश में लगातार बढ़ रहे क्राइम (Crime) को लेकर पुलिस(Police) प्रशासन सतर्क नजर आ रही है. दरअसल, राजधानी रायपुर (Raipur) में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जिसमें अपराधी (Criminal ) सामने वाले व्यक्ति को मारता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा व्यक्ति वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है. 2 दिन पहले रायपुर के जयस्तंभ चौक से ऐसा ही एक मारने-पीटने वाला वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था. ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (Viral video) होते रहते हैं. जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जाता है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त होने की जरूरत है.
पेशी के लिए रायपुर जिला कोर्ट आया हत्या का आरोपी फरार
हाल ही में मारपीट वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में बैरन बाजार से एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने एक लड़के को गली में दौड़ा-दौड़ा कर मारा. जिसके बाद उन लड़कों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. जिस पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए एसपी के निर्देश पर तीन आरोपियों को अगले दिन पकड़ लिया गया. बता दें कि यह पूरी घटना बैरन बाजार के एकता कॉन्प्लेक्स के पास बने फवारा चौक की है.
दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं, 2 दिन पहले एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें दो गुट आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे. यह पूरी मारपीट जस्तम चौक पर हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. दरअसल यह पूरा मामला दुर्गा कॉलेज के फ्रेशर पार्टी का है. यह फ्रेशर पार्टी रायपुर वीआईपी रोड स्थित डांस बार में आयोजित किया गया था. जिसमें विवेकानंद और दुर्गा कॉलेज के छात्रों के बीच फ्रेशर पार्टी में एक युवती से छेड़छाड़ को लेकर बहस हुई. जिसके बाद वहां से मामला शांत हुआ. वही युवकों ने फोन करके जय स्तंभ चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों को बुलाया और वहां पर मारपीट शुरू कर दी. जिसमें बहुत सारे युवकों को चोट भी आई. इस मामले के आरोपी अभी भी फरार हैं.
माहौल खराब करने का हो रहा प्रयास
बताया जा रहै है कि लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था और माहौल खराब करने की मंशा को लेकर अपराधी मारपीट कर वीडियो वायरल कर समाज में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है. पुलिस इन अपराधियों पर किस तरीके से कार्रवाई कर रही है इसे लेकर ईटीवी भारत ने रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर से खास बातचीत की.
एडिशनल एसपी ने दी सख्त चेतावनी
बातचीत के दौरान रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी तरह के कोई भ्रामक चीजें मारपीट वाली वीडियोस जो भी डालते हैं उनके खिलाफ अलग-अलग आईटी एक्ट के तहत धाराएं बनी हुई है. अलग-अलग थानों मे जहां इस तरह के प्रकरण सामने आ रहे हैं. उन लोगों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. आईटी एक्ट के जितने भी प्रकरण है सब नॉनबेलेबल हैं. जो भी आरोपी इसमें पकड़े जाते हैं. उनका जेल जाने का प्रावधान है. सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस तरह की जो घटनाएं हो रही है. उस पर रायपुर पुलिस टीम, साइबर टीम और अलग-अलग थाना क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में इसको लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. आने वाले समय में सोशल मीडिया में इस तरह का गलत वीडियो वायरल ना करने के संबंध में अलग से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.