ETV Bharat / state

रायपुर में ऑनलाइन सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, 9 सटोरिये पकड़ाए - रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

रायपुर पुलिस ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई किया है, जिसमें पुलिस ने 9 सटोरिये को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Raipur Police
रायपुर पुलिस
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:11 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चार पहिया वाहन पर ऑनलाइन सट्टे का संचालन करने वालों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी महादेव और रेड्डी अन्ना एप्प के माध्यम से सट्टे का संचालन करते थे. चार पहिया वाहन में सट्टा संचालित करने वाले 9 आरोपियों को पकड़ा है. सभी आरोपी दुर्ग भिलाई के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने 6 लैपटॉप, 10 नग मोबाइल फोन, 15 हजार रुपये नगदी समेत एक कार भी जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सीबीआई का ऑपरेशन मेघ चक्र, रायपुर से 2 गिरफ्तार


चार पहिया पर सैटअप लगा कर रहे थे संचालन: रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन पर सैटअप लगाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों को पुलिस ने दबोचा है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ गंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. जिसमें 4 आरोपी पकड़े गए. इनसे पूछताछ में दुर्ग भिलाई के संदिग्धों की जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने दुर्ग भिलाई में दबिश देकर 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी दुर्ग भिलाई के हैं.


हर किसी को मिली थी जिम्मेदारी : पुलिस खिलासा में निकलकर आया है कि ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सभी आरोपियों की अलग-अलग जिम्मेदारियां मिली थी. कोई खाता का काम देखता था तो कोई हिसाब किताब मेंटेन करता था. पकड़े गए आरोपियों में से विजय गिरी एक्सिस बैंक का कर्मचारी है. विजय और भिलाई के एसए आसिफ दोनों मिलकर खाता संबंधित काम देखा करते थे. पुलिस खातों के अलावा इनके लैपटॉप की भी जानकारी खंगाल रही है.


दुबई से होता है संचालित: एएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले आकाश शर्मा को भी पकड़ा है. वह लंबे समय से भिलाई में रह रहा था. पकड़े गए सभी आरोपी पढ़े लिखें हैं. आकाश को छोड़कर बाकी आरोपियों ने पूछताछ में पिछले दो माह से काम करने की बात कही है. इनसे पुलिस और भी पूछताछ कर रही है. हालांकि यह पूरा गेम दुबई से ऑपरेट होता है. पुलिस ने न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी. इनसे और भी खुलासा हो सकता है.

पकड़े गए आरोपी के नाम: ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले पकड़े गए आरोपियों में विजय कुमार गिरी, आयुष निर्मल, राज यादव, सुंदरलाल विश्वकर्मा, एस ए आसिफ, प्रमोद ओवनर, आकाश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह और गणेश कुमार शामिल हैं. सभी आरोपी भिलाई दुर्ग के रहने वाले हैं.

रायपुर: रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चार पहिया वाहन पर ऑनलाइन सट्टे का संचालन करने वालों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी महादेव और रेड्डी अन्ना एप्प के माध्यम से सट्टे का संचालन करते थे. चार पहिया वाहन में सट्टा संचालित करने वाले 9 आरोपियों को पकड़ा है. सभी आरोपी दुर्ग भिलाई के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने 6 लैपटॉप, 10 नग मोबाइल फोन, 15 हजार रुपये नगदी समेत एक कार भी जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सीबीआई का ऑपरेशन मेघ चक्र, रायपुर से 2 गिरफ्तार


चार पहिया पर सैटअप लगा कर रहे थे संचालन: रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन पर सैटअप लगाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों को पुलिस ने दबोचा है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ गंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. जिसमें 4 आरोपी पकड़े गए. इनसे पूछताछ में दुर्ग भिलाई के संदिग्धों की जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने दुर्ग भिलाई में दबिश देकर 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी दुर्ग भिलाई के हैं.


हर किसी को मिली थी जिम्मेदारी : पुलिस खिलासा में निकलकर आया है कि ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सभी आरोपियों की अलग-अलग जिम्मेदारियां मिली थी. कोई खाता का काम देखता था तो कोई हिसाब किताब मेंटेन करता था. पकड़े गए आरोपियों में से विजय गिरी एक्सिस बैंक का कर्मचारी है. विजय और भिलाई के एसए आसिफ दोनों मिलकर खाता संबंधित काम देखा करते थे. पुलिस खातों के अलावा इनके लैपटॉप की भी जानकारी खंगाल रही है.


दुबई से होता है संचालित: एएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले आकाश शर्मा को भी पकड़ा है. वह लंबे समय से भिलाई में रह रहा था. पकड़े गए सभी आरोपी पढ़े लिखें हैं. आकाश को छोड़कर बाकी आरोपियों ने पूछताछ में पिछले दो माह से काम करने की बात कही है. इनसे पुलिस और भी पूछताछ कर रही है. हालांकि यह पूरा गेम दुबई से ऑपरेट होता है. पुलिस ने न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी. इनसे और भी खुलासा हो सकता है.

पकड़े गए आरोपी के नाम: ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले पकड़े गए आरोपियों में विजय कुमार गिरी, आयुष निर्मल, राज यादव, सुंदरलाल विश्वकर्मा, एस ए आसिफ, प्रमोद ओवनर, आकाश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह और गणेश कुमार शामिल हैं. सभी आरोपी भिलाई दुर्ग के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.