रायपुर: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने इन जिलों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति, इलाज, वैक्सीनेशन और कोरोना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की. कलेक्टर्स ने उन रणनीतियों को भी पीएम के साथ साझा किया, जिससे जिले में कोरोना पर लगाम लगाने में मदद मिली है. इस चर्चा में देश के चुनिंदा जिलों को शामिल किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 डिस्ट्रिक्ट भी शामिल रहे. पीएम मोदी ने रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर से जिले में कोरोना के हालातों पर बातचीत की. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल रहे.
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह शामिल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीएमओ डॉ रवि मित्तल, सीएमएचओ एस एन केसरी कॉन्फ्रेंस हॉल में उपस्थित रहे.
जांजगीर-चांपा के कलेक्टर शामिल
जांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्रधानमंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, बचाव और कोविड प्रबंधन पर जानकारी दी. बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित रहे.
अब भी सामने आ रहे हैं काफी मरीज
इन जिलों का चयन वर्तमान में संभागवार सबसे अधिक कोरोना संक्रमित जिलों के आधार पर किया गया है. छत्तीसगढ़ देश में सबसे अधिक संक्रमित राज्यों में टॉप 5 में रहा है, हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों ने कहा है कि अब प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक गुजर चुका है, फिर भी तीसरी लहर से बचाव के उपाय भी अभी से किए जाने चाहिए. ये बात भी सच है कि पीक गुजर जाने के बावजूद अभी भी प्रदेश में काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 5680 नए कोरोना मरीज, 146 की मौत
बुधवार को प्रदेश में मिले 5,680 कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 5,680 मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को सबसे ज्यादा 441 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 436 और कोरबा में 387 संक्रमित मरीज मिले हैं.
रायगढ़ में बुधवार को मिले 441 नए मरीज
- नए कोरोना मरीज- 441
- कुल पॉजिटिव मरीज- 57,957
- बुधवार को मौत- 17
- अब तक कुल मौत- 798
- टोटल एक्टिव केस- 7,331
SPECIAL: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दवाइयों की नहीं ब्लैक फंगस की मेडिसिन की किल्लत
बिलासपुर में बुधवार को मिले 204 नए मरीज
- नए कोरोना मरीज- 204
- कुल पॉजिटिव मरीज- 63,426
- बुधवार को मौत- 14
- अब तक कुल मौत- 1131
- टोटल एक्टिव केस- 4,029
जांजगीर-चांपा में बुधवार को मिले 363 नए मरीज
- नए कोरोना मरीज- 363
- कुल पॉजिटिव मरीज- 52,780
- बुधवार को मौत- 12
- अब तक कुल मौत- 677
- टोटल एक्टिव केस- 5,889
सीजी टीका एप में सुधार के बाद वैक्सीनेशन सेंटर में भी ठीक हो रही व्यवस्था
कोरबा में बुधवार को मिले 387 नए मरीज
- नए कोरोना मरीज- 387
- कुल पॉजिटिव मरीज- 51,730
- बुधवार को मौत- 5
- अब तक कुल मौत- 509
- टोटल एक्टिव केस- 5,395
बलौदाबाजार में बुधवार को मिले 317 नए मरीज
- नए कोरोना मरीज- 317
- कुल पॉजिटिव मरीज- 39,546
- बुधवार को मौत- 9
- अब तक कुल मौत- 405
- टोटल एक्टिव केस- 4,873
रायगढ़ में बुधवार को 17 लोगों की मौत
रायगढ़ में कोरोना से 17 लोगों की मौत बुधवार को हुई है. जांजगीर-चांपा में 12 और मुंगेली में 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं रायपुर में बुधवार को 9 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 85,868 हैं. बुधवार को 9,448 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.
SPECIAL: कोरबा का ऐसा गांव जहां युवाओं को लगता है टीका लगवाएंगे तो माता-पिता नहीं बन पाएंगे
अब तक का कुल आंकड़ा-
जिला | केस | रिकवर | मौत |
जांजगीर-चांपा | 52780 | 46214 | 677 |
कोरबा | 51710 | 45826 | 509 |
बिलासपुर | 63426 | 58266 | 1131 |
रायगढ़ | 57957 | 49828 | 798 |
बलौदा-बाजार | 39546 | 34268 | 405 |
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है. बुधवार को प्रदेश में 69,402 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,680 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में 9,448 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. 16 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9% थी. वहीं 15 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 11% थी.