रायपुर : यूनियन क्लब में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज टेनिस का ट्रायल मैच खेला गया. ये मैच 2 वर्ग ग्रुप में खेला जा रहा है, जिसमें से एक ओपन और दूसरा वेटरन्स है. इस प्रतियोगिता में अब तक 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
प्रतिभा दिखा रहे खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी आए हैं. जिनमें नारायणपुर, बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदा-बाजार, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव से आए खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
सिविल सर्विसेज का ये टूर्नामेंट ट्रायल मैच पिछले एक महीने से खेला जा रहा है, जिसमें विभिन्न खेल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी यहां आए हुए हैं. बुधवार को राज्य स्तरीय टेनिस पुरुष और महिला खिलाड़ी का सिलेक्शन होना है, जिसके लिए विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं.
नेशनल टूर्नामेंट के लिए 7 दिन के कैंप का होगा आयोजन
जैसे-जैसे ट्रायल होते जा रहे है वैसे-वैसे उस खेल की टीम निर्धारित होती जा रही है, जिनका मैच दूसरे राज्य के खिलाड़ियों से होगा. फिलहाल अभी तक नेशनल टूर्नामेंट की डेट और जगह निर्धारित नहीं किए गए हैं. टूर्नामेंट डेट और जगह निर्धारित करने के बाद 7 दिन का कैंप रखा जाएगा, जिसके बाद खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे.