ETV Bharat / state

रायपुर: 3 महीने बाद स्टेडियम में दिखे खिलाड़ी, 6 फीट की दूरी रख कर रहे प्रैक्टिस

13 मार्च को बंद होने के बाद बुधवार यानी 8 जून से दोबारा इंडोर गेम खेलने के लिए ये हॉल खोला गया है. इसके बाद से ही लगातार खिलाड़ी नियमों का पालन करते हुए प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ी खेलते वक्त मास्क पहनने के साथ प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 6:43 PM IST

practice with social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रेक्टिस

रायपुर: कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के बाद रायपुर में शर्तों के साथ इंडोर गेम्स की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. बुधवार से सप्रे शाला स्थित बैडमिंटन हॉल में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू हो गई है. 13 मार्च को बंद होने के बाद बुधवार यानी 8 जून से दोबारा इंडोर गेम खेलने के लिए ये हॉल खोला गया है. इसके बाद से ही लगातार खिलाड़ी नियमों का पालन करते हुए प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ी खेलते वक्त मास्क पहनने के साथ प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिग के साथ प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रैक्टिस की व्यवस्था
इस दौरान इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि जो खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आ रहे हैं, उनकी उम्र 10 से 50 वर्ष के बीच हो. इसके साथ ही सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बुलाया जा रहा है. जिनकी टूर्नामेंट पास में है. ट्रेनिंग शुरू होने से पहले खेल संघ की ओर से इंडोर हॉल को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया है. वहीं खिलाड़ियों को राज्य शासन की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिए गए हैं. प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हॉल में मार्किंग भी की गई है. खिलाड़ियों की निश्चित 6 फीट की दूरी पर खड़े होकर वार्मअप करने की व्यवस्था की गई है. एक समय पर सिर्फ 16 से 20 खिलाड़ी ही हॉल में इंट्री कर सकते हैं.

3 महीने बाद प्रैक्टिस करने से खुश हैं खिलाड़ी
खिलाड़ियों ने बताया कि करीबन 3 महीने बाद उन्हें ग्राउंड में प्रैक्टिस करने का मौका मिला है. जिससे वह काफी खुश हैं. साथ ही प्रैक्टिस करते समय यह जरूर ध्यान रखा जा रहा है कि खिलाड़ी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें. इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि खिलाड़ी हर आधे घंटे में अपने किट को सैनीटाइज करते रहें. खिलाड़ियों के परिवार में से किसी को ग्राउंड पर आने की अनुमति नहीं है.

खिलाड़ियों ने बताया कि वह सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पूरी तरह निर्वाह कर रहे हैं. साथ ही एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बना कर रख रहे हैं. एक समय में प्रैक्टिस करने के लिए कुछ खिलाड़ी ही हॉल पहुंच रहे हैं. कोच द्वारा भी उन्हीं खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बुलाया जा रहा है जिनके टूर्नामेंट नजदीक है.
3 महीने बाद ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने आए खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है, वहीं कुश्ती, कराटे और कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ियों को अभी प्रैक्टिस की अनुमति नहीं दी गई है.

प्रैक्टिस करने आए खिलाड़ियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश.

खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग से हो रही जांच

  • टेंपरेचर सही होने पर ही खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की अनुमति
  • हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही हॉल में प्रवेश
  • प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों में 6 फीट की शारीरिक दूरी अनिवार्य
  • खेलते समय दूसरे किट बैग में रखना
  • समय-समय पर किट सैनिटाइज करना अनिवार्य

रायपुर: कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के बाद रायपुर में शर्तों के साथ इंडोर गेम्स की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. बुधवार से सप्रे शाला स्थित बैडमिंटन हॉल में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू हो गई है. 13 मार्च को बंद होने के बाद बुधवार यानी 8 जून से दोबारा इंडोर गेम खेलने के लिए ये हॉल खोला गया है. इसके बाद से ही लगातार खिलाड़ी नियमों का पालन करते हुए प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ी खेलते वक्त मास्क पहनने के साथ प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिग के साथ प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रैक्टिस की व्यवस्था
इस दौरान इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि जो खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आ रहे हैं, उनकी उम्र 10 से 50 वर्ष के बीच हो. इसके साथ ही सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बुलाया जा रहा है. जिनकी टूर्नामेंट पास में है. ट्रेनिंग शुरू होने से पहले खेल संघ की ओर से इंडोर हॉल को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया है. वहीं खिलाड़ियों को राज्य शासन की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिए गए हैं. प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हॉल में मार्किंग भी की गई है. खिलाड़ियों की निश्चित 6 फीट की दूरी पर खड़े होकर वार्मअप करने की व्यवस्था की गई है. एक समय पर सिर्फ 16 से 20 खिलाड़ी ही हॉल में इंट्री कर सकते हैं.

3 महीने बाद प्रैक्टिस करने से खुश हैं खिलाड़ी
खिलाड़ियों ने बताया कि करीबन 3 महीने बाद उन्हें ग्राउंड में प्रैक्टिस करने का मौका मिला है. जिससे वह काफी खुश हैं. साथ ही प्रैक्टिस करते समय यह जरूर ध्यान रखा जा रहा है कि खिलाड़ी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें. इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि खिलाड़ी हर आधे घंटे में अपने किट को सैनीटाइज करते रहें. खिलाड़ियों के परिवार में से किसी को ग्राउंड पर आने की अनुमति नहीं है.

खिलाड़ियों ने बताया कि वह सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पूरी तरह निर्वाह कर रहे हैं. साथ ही एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बना कर रख रहे हैं. एक समय में प्रैक्टिस करने के लिए कुछ खिलाड़ी ही हॉल पहुंच रहे हैं. कोच द्वारा भी उन्हीं खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बुलाया जा रहा है जिनके टूर्नामेंट नजदीक है.
3 महीने बाद ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने आए खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है, वहीं कुश्ती, कराटे और कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ियों को अभी प्रैक्टिस की अनुमति नहीं दी गई है.

प्रैक्टिस करने आए खिलाड़ियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश.

खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग से हो रही जांच

  • टेंपरेचर सही होने पर ही खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की अनुमति
  • हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही हॉल में प्रवेश
  • प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों में 6 फीट की शारीरिक दूरी अनिवार्य
  • खेलते समय दूसरे किट बैग में रखना
  • समय-समय पर किट सैनिटाइज करना अनिवार्य
Last Updated : Jul 9, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.