ETV Bharat / state

Raipur News रायपुर के घरों में PlayBoy के नाम की फेंकी पर्ची - रायपुर के घरों में प्ले बॉय के नाम की फेंकी पर्ची

छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें लोगों के घरों में अश्लील पर्चियां फेंकी गई है. Playboy slip in Rakhi police station area पर्ची में प्ले बॉय और नंबर लिखा हुआ था.Playboy in raipur अचानक लोगों के घरों में यह पर्चियां मिलने से स्थानीय लोग पुलिस के पास पहुंचे. शिकायत सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की.

Playboy slip in Rakhi police station area
रायपुर में प्ले बॉय के नाम की पर्ची
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 12:11 PM IST

रायपुर: मामला राखी थाना क्षेत्र का है. जहां नवा रायपुर स्थित सेक्टर 3 इलाके में लोगों ने घर के आंगन में एक पर्ची देखी. उसमें PlayBoy रॉकी लिखा हुआ है. साथ ही फोन नंबर दिया गया है. पर्ची देखने के बाद कुछ लोगों ने किसी की शरारत समझकर पर्ची फेंक दिया. लेकिन कॉलोनी में धीरे धीरे बात फैलने लगी तो पता चला कि कई लोगों के घर में पर्ची फेंकी गई हैं. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. पहले तो खुद ही अपने स्तर पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. जिसके बाद आक्रोशित लोग पुलिस थाने पहुंचे.

Playboy slip in Rakhi police station area
रायपुर में प्ले बॉय के नाम की पर्ची

शिकायत के बाद हिरासत में संदेही: मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने उसी कॉलोनी के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक राजनांदगांव का रहने वाला है. जो नया रायपुर में रहकर पढ़ाई करता है.

CG CRIME FILES 2022: छत्तीसगढ़ की दस बड़ी वारदातें जिसने साल भर मचाई सनसनी

क्या कहते हैं अफसर: राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल (Rakhi police station in charge Laxmi Jaiswal) ने बताया "सेक्टर 3 का मामला है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया कि उससे कुछ लोगों ने पर्चे सेक्टर-3 में बनी कॉलोनी के मकानों में फेंकने के लिए कहा था. जिसके बाद एक दर्जन से ज्यादा घरों में पर्चियां फेंका है. इन पर्चियों में गिरफ्तार किए गए युवक का नंबर है. इनसे उन आरोपियों के बारे भी पूछताछ की जा रही है. जिसके कहने पर इसने पर्चियां फेंकी है."

कोई साजिश तो नहीं: इस पूरे मामले में पुलिस साजिश के एंगल पर भी छानबीन कर रही है. इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी का नाम फंसाने के लिए भी इस तरह की शरारत की गई होगी.

नया रायपुर में क्राइम के ज्यादा मामले: नया रायपुर में अपराध की घटनाएं ज्यादा होती है. पुलिस की सख्ती के बावजूद नया रायपुर की सड़कों पर देर रात तक शराबियों और संदिग्ध हरकत करने वालों का जमावड़ा रहता है. बसाहट ठीक तरह से नहीं होने के कारण और सुनसान होने की वजह से शाम ढलने के बाद लोग मनमानी करते हैं.

रायपुर: मामला राखी थाना क्षेत्र का है. जहां नवा रायपुर स्थित सेक्टर 3 इलाके में लोगों ने घर के आंगन में एक पर्ची देखी. उसमें PlayBoy रॉकी लिखा हुआ है. साथ ही फोन नंबर दिया गया है. पर्ची देखने के बाद कुछ लोगों ने किसी की शरारत समझकर पर्ची फेंक दिया. लेकिन कॉलोनी में धीरे धीरे बात फैलने लगी तो पता चला कि कई लोगों के घर में पर्ची फेंकी गई हैं. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. पहले तो खुद ही अपने स्तर पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. जिसके बाद आक्रोशित लोग पुलिस थाने पहुंचे.

Playboy slip in Rakhi police station area
रायपुर में प्ले बॉय के नाम की पर्ची

शिकायत के बाद हिरासत में संदेही: मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने उसी कॉलोनी के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक राजनांदगांव का रहने वाला है. जो नया रायपुर में रहकर पढ़ाई करता है.

CG CRIME FILES 2022: छत्तीसगढ़ की दस बड़ी वारदातें जिसने साल भर मचाई सनसनी

क्या कहते हैं अफसर: राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल (Rakhi police station in charge Laxmi Jaiswal) ने बताया "सेक्टर 3 का मामला है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया कि उससे कुछ लोगों ने पर्चे सेक्टर-3 में बनी कॉलोनी के मकानों में फेंकने के लिए कहा था. जिसके बाद एक दर्जन से ज्यादा घरों में पर्चियां फेंका है. इन पर्चियों में गिरफ्तार किए गए युवक का नंबर है. इनसे उन आरोपियों के बारे भी पूछताछ की जा रही है. जिसके कहने पर इसने पर्चियां फेंकी है."

कोई साजिश तो नहीं: इस पूरे मामले में पुलिस साजिश के एंगल पर भी छानबीन कर रही है. इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी का नाम फंसाने के लिए भी इस तरह की शरारत की गई होगी.

नया रायपुर में क्राइम के ज्यादा मामले: नया रायपुर में अपराध की घटनाएं ज्यादा होती है. पुलिस की सख्ती के बावजूद नया रायपुर की सड़कों पर देर रात तक शराबियों और संदिग्ध हरकत करने वालों का जमावड़ा रहता है. बसाहट ठीक तरह से नहीं होने के कारण और सुनसान होने की वजह से शाम ढलने के बाद लोग मनमानी करते हैं.

Last Updated : Dec 31, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.