रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक पत्रकारवार्ता ली, जिसमें उन्होंने लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, 'इस महंगाई के विरोध में कांग्रेस लगातर प्रदर्शन कर रही है.'
पुनिया ने कहा कि, 'राहुल गांधी आज नौजवान, बेरोजगारी और महंगाई की बात करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने यह मुद्दा क्रिएट किया है.' पुनिया ने कहा कि, 'आज भाजपा सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है और विकास से विनाश की ओर ले जा रहे हैं.'
बता दें, केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में लगभग 150 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही गैस के दाम कम न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इस मामले को लेकर महिला कांग्रेस शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी. इसकी जानकारी पीएल पुनिया ने दी.