हैदराबाद: छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बिहार विधानसभा चुनावों के रुझानों से खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही महागठबंधन आगे चल रहा है. पुनिया ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया.
'बिहार में तेजस्वी बनेंगे सीएम'
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे. पुनिया ने कहा कि सोमवार को तेजस्वी यादव का जन्मदिन था. जिसके तोहफे के रूप में उन्हें सीएम की कुर्सी दी जा रही है.
NDA में तालमेल का अभाव
पीएल पुनिया ने कहा कि NDA में तालमेल के अभाव के कारण उन्हें हार का मुंह देखने को मिल रहा है. सुशासन बाबू की इमेज पूरी तरह धराशायी हो गई है. महागठबंधन का कैंपेन बिल्कुल फोकस्ड था. इस वजह से तेजी से गठबंधन जीत की तरफ बढ़ रहा है.
पढ़ें: बिहार चुनाव परिणाम LIVE : कड़ा मुकाबला, रूझानों में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पीछे
NDA और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला
रूझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक 225 विधानसभा सीटों पर रूझान आए हैं, जिसमें एनडीए 117 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 98 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को पांच और अन्य दलों को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है.