रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (chhattisgarh Urban Body Election) पर पीएल पुनिया ने (Congress state in-charge PL Punia) बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव चैलेंजिंग होता है. लेकिन इस चुनाव के परिणाम का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले निकाय चुनाव में 10 निगमों में हमारी पार्टी के महापौर बने हैं. क्योंकि सरकार ने अच्छा काम किया है. जनता, सरकार के काम से प्रभावित हैं. जनता के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. पीएल पुनिया ने दावा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी हमारी ही जीत होगी. उम्मीदवार चयन को लेकर पुनिया ने कहा कि पार्टी लोगों के बीच जाकर उनसे पूछकर उम्मीदवार का चयन करेगी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस बैठक
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सहित मौजूद सभी विधायकों, मंत्रियों और जिला अध्यक्षों ने भी अपनी बात रखी. चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया. नगरीय निकाय चुनाव में कैंडिडेट किसे बनाया जाए. इसको लेकर मंथन किया गया. कैंडिडेट, वार्डो में जाकर लोगों से पूछकर बनाया जाएगा और जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Birgaon election equation: बुनियादों सुविधाओं की ताक में बीरगांव के रहवासी
चुनावी घोषणा पत्र को लेकर समिति लेगी फैसला
इसके अलावा चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कमेटी निर्णय लेगी. किन विषयों को उसमें शामिल किया जाए उस पर पुनिया ने कहा कि सत्ता और संगठन के लोग मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे और बेहतर परिणाम आएगा. राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकाय को लेकर बेहतर काम किया गया है. कई बेहतर निर्णय लिए गए हैं और इन बातों को लेकर हम चुनाव में जाएंगे.
बीजेपी अपने मकसद में कामयाब नहीं होगी-पुनिया
भाजपा की तरफ से कवर्धा कांड (Kawardha Violence Case Chhattisgarh) को तूल दिए जाने पर उन्होंने कहा कि, सरकार ने इस मुद्दे को अच्छी तरह से हैंडल किया है. ऐसा कोई मौका नहीं दिया कि बीजेपी इस मुद्दे का दुरूपयोग कर सके. जबकि भाजपा शुरू ही इस तरह के मुद्दों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करती रही. लेकिन भाजपा अपने मकसद में कामयाब नहीं होगी.