रायपुर: नए साल में संगठन में जोश भरने और पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. इस कड़ी में 3 से 4 जनवरी के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में जमावड़ा रहेगा. कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई है. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. उनके साथ मंत्री विधायक सहित पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
बैंकुठपुर नगरपालिका चुनाव पर बोले पीएल पुनिया
बैठक में शामिल होने से एक दिन पहले ही पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ पहुंच गए. जहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. पार्टी की गतिविधियों और प्रभारियों के काम काज की समीक्षा की जाएगी. चर्चा के दौरान उन्होंने बैकुंठपुर नपा के परिणाम पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. जो भी हुआ बहुत गलत हुआ है. कमेटी बनाकर जांच की जाएगी. बैंकुठपुर नगरपालिका चुनाव में जिन्होंने पार्टी के साथ गलत किया. उन दोषियों के खिलाफ 1 हफ्ते के भीतर कार्रवाई की जाएगी. कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों का बहुमत होने के बाद भी उनका अध्यक्ष नहीं बन सका. कांग्रेस पार्षदों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा है.
यह भी पढ़ें: sant kalicharan controversy: धर्म संसद का आयोजन बघेल सरकार की सोची समझी साजिश
'जिसने गलत किया उस पर कार्रवाई हुई'
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि हर अत्याचार के विरोध में प्रियंका गांधी ने लड़ाई लड़ी है. उत्तर प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन तैयार है. पीएल पुनिया ने धर्म संसद विवाद पर कहा कि धर्म संसद में बहुत साधु संत आए थे, किसी ने आपत्तिजनक बात नहीं की. जिसने आपत्तिजनक बात कही, उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है.
मिशन 2023 पर होगा मंथन
बैठक में बूथ कमेटी सदस्यता अभियान और भवन निर्माण की प्रगति पर चर्चा की जायेगी. साथ ही साल भर कांग्रेस पार्टी की कार्य योजनाओं को लेकर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी की जाएगी. जिसके तहत पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाकर राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाने की रणनीति बनाई जा सकती है.