रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संगठन प्रकोष्ठ और मोर्चा की बैठक ली. इस बैठक के पहले पुनिया ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के सरकारी नौकरी में संवैधानिक मौलिक अधिकार को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसी दौरान पुनिया ने इशारों-इशारों में PM नरेंद्र मोदी की तुलना गोडसे से कर दी.
पुनिया ने याद दिलाते हुए कहा कि, '2014 में जब नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे थे तो पहले सदन और संविधान पर टेका मत्था लेकिन आज सदन की व्यवस्थाओं को समाप्त किया जा रहा है. यह ठीक इसी तरह है कि गोडसे ने गांधी को गोली मारने से पहले उनके पैर छुए थे'.
'संविधान और संसद की व्यवस्था समाप्त की जा रही है'
पुनिया ने कहा कि 'बीजेपी और RSS के लोग जिनका सम्मान करने का दिखावा करते हैं, उन्हीं को समाप्त भी करते हैं'. पुनिया ने कहा कि 'मोदी और गोडसे में एक समानता है, जिस तरह गोडसे ने गांधीजी को गोली मारने से पहले पैर छुए, उसी तरह मोदी ने सदन और संविधान पर मत्था टेका. लेकिन आज दोनों की व्यवस्थाओं को समाप्त किया जा रहा है.