रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं. पुनिया शनिवार को कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. साथ ही संगठन को लेकर भी वे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे.
घड़ियाली आंसू बहा रही बीजेपी: पुनिया
रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने धान खरीदी के मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. इन बीजेपी नेताओं को पीएम आवास में धरना देना चाहिए. केंद्र को एफसीआई में चावल उपार्जन की अनुमति देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार को परेशान कर रही है.
'केंद्र नहीं दे रहा धान उठाव की अनुमति'
पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार एफसीआई को धान उठाव की अनुमति नहीं दे रही है. पुनिया ने कहा कि टीम इंडिया की बात करते थे, लेकिन गैर भाजपा शासित राज्यों को लगातार परेशान किया जा रहा है. इस बीच वे निगम मंडल और आयोग में नियुक्ति को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
पढ़ें: इंतहा हुई इंतजार की ! दो साल बाद भी निगम-मंडलों में खाली पड़े हैं पद
38 लोगों की सूची हई थी जारी
सरकार ने पूर्व में जारी पहली सूची में 38 नेताओं को निगम, मंडल, आयोग और प्राधिकरणों का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किया था. वहीं दूसरी सूची में 32 नेताओं को आयोग, निगम और मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के पदों पर बैठाया गया था. प्रतिक्षित तीसरी सूची में तीन दर्जन से ज्यादा निगम, मंडल और आयोग में घोषणा होना बाकी है.
पार्टी में घमासान
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक पूरी तरह निगम-मंडलों में नियुक्ति नहीं कर पाई है. यही वजह है पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है.