रायपुर : वार्षिक राशिफल मीन 2023: मीन 12वीं राशि कहलाती (career money marriage Astrology Predictions ) है. इसके स्वामी गुरु महाराज है. यह मछली को इंगित करती है. मछली चलायमान चंचला और सक्रियता की वाहक है. मछली अपने आप में चंचलता और गतिशीलता की सूचक है. मीन राशि में साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. अतः वर्षभर सुंदरकांड हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ नियमित रूप से करें. प्रत्येक शनिवार को हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन लाभ ले. शनि मंदिर में शनिदेव का दर्शन करना भी उत्तम रहेगा. पीपल के वृक्ष के नीचे साधना करने से लाभ. वर्ष की शुरुआत में गुरु ग्रह मीन राशि में रहेंगे. यह मीन राशि वाले जातक के लिए सकारात्मक है. रचना धर्मिता आदि से लाभ मिलेगा. कार्यकुशलता निकलकर सामने आएगी. Pisces Rashifal 2023
कैसा रहेगा मीन राशि वालों के लिए आने वाला साल : ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया Rashifal 2023 कि "वर्ष भर राहु का भ्रमण मेष राशि में रहेगा. साल 2023 में कुटुंबीजनों के मध्य मीन राशि वाले जातक मेहनत से सामंजस्य बना पाएंगे. विशेष प्रयास से संबंध अनुकूल होंगे. मेहनत और कर्म से ना डरे. व्यक्तित्व का विकास होगा. रचना धर्मिता से कुंभ राशि वाले जातक को लाभ मिलेगा. इस वर्ष व्यापारी वर्ग को नया काम कर पाने में सफल रहेंगे. मेडिकल केमिकल दवाई फार्मेसी तरल पदार्थों का कार्य करने वाले व्यक्ति सफल रहेंगे. द्रव्य तत्व से लाभ मिलने के सुयोग. मित्रों का सहयोग अपेक्षित रूप से नहीं मिलने पर मन दुखी हो सकता है, अधिक उम्मीद ना पाले."Yearly Pisces Horoscope 2023 Prediction
ये भी पढ़ें- धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल 2023
किन चीजों से बचने के संकेत : ज्योतिष एवं वास्तु विद पंडित विनीत शर्मा ने बताया Horoscope 2023 कि मीन राशि 2023 वाले जातक को कार्य क्षेत्र में गतिशीलता से लाभ मिलेगा. अतिथि सेवा का सौभाग्य मिलेगा. कार्य क्षेत्र में उत्साह और संयम देखने को मिलेगा. नवीन संपर्कों से लाभ मिलेगा. विवाह योग्य युवक-युवतियों को गुरुवार का उपवास करना होगा. दिव्यांग जनों की सेवा करें. विवाह योग्य युवक युवतियां गुरुवार के दिन जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें. पुरुषार्थ से कार्य सिद्ध होंगे. खाद, कृषि, सामग्री, शैक्षणिक सामग्री का कार्य करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष अनुकूल होने की संभावना है. मीन राशि वाले जातक की स्वीकार्यता और सहमति बढ़कर सामने आएगी."Astrology Predictions in hindi
meen rashifal 2023 मीन राशि वाले जातक के लिए साल 2023 का भविष्यफल - Rashifal 2023
meen rashifal 2023 साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा Rashifal 2023 है. ऐसे में आने वाला साल ज्योतिष के लिहाज से राशियों पर क्या असर डालेगा ये भी जानना जरुरी है. कौन सी राशि के लिए आने वाला साल खुशियां लाएगा और किस राशि के लिए समय थोड़ा उलटफेर भरा होगा. मीन राशि की बात करें तो इस बार उनके लिए कई तरह की चुनौतियां रहेंगी. हर मोर्चे पर उन्हें देव कृपा हासिल करनी पड़ेगी तभी काम पूरा होगा. मीन राशि वालों को और क्या करना होगा. जानिए इस रिपोर्ट में
रायपुर : वार्षिक राशिफल मीन 2023: मीन 12वीं राशि कहलाती (career money marriage Astrology Predictions ) है. इसके स्वामी गुरु महाराज है. यह मछली को इंगित करती है. मछली चलायमान चंचला और सक्रियता की वाहक है. मछली अपने आप में चंचलता और गतिशीलता की सूचक है. मीन राशि में साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. अतः वर्षभर सुंदरकांड हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ नियमित रूप से करें. प्रत्येक शनिवार को हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन लाभ ले. शनि मंदिर में शनिदेव का दर्शन करना भी उत्तम रहेगा. पीपल के वृक्ष के नीचे साधना करने से लाभ. वर्ष की शुरुआत में गुरु ग्रह मीन राशि में रहेंगे. यह मीन राशि वाले जातक के लिए सकारात्मक है. रचना धर्मिता आदि से लाभ मिलेगा. कार्यकुशलता निकलकर सामने आएगी. Pisces Rashifal 2023
कैसा रहेगा मीन राशि वालों के लिए आने वाला साल : ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया Rashifal 2023 कि "वर्ष भर राहु का भ्रमण मेष राशि में रहेगा. साल 2023 में कुटुंबीजनों के मध्य मीन राशि वाले जातक मेहनत से सामंजस्य बना पाएंगे. विशेष प्रयास से संबंध अनुकूल होंगे. मेहनत और कर्म से ना डरे. व्यक्तित्व का विकास होगा. रचना धर्मिता से कुंभ राशि वाले जातक को लाभ मिलेगा. इस वर्ष व्यापारी वर्ग को नया काम कर पाने में सफल रहेंगे. मेडिकल केमिकल दवाई फार्मेसी तरल पदार्थों का कार्य करने वाले व्यक्ति सफल रहेंगे. द्रव्य तत्व से लाभ मिलने के सुयोग. मित्रों का सहयोग अपेक्षित रूप से नहीं मिलने पर मन दुखी हो सकता है, अधिक उम्मीद ना पाले."Yearly Pisces Horoscope 2023 Prediction
ये भी पढ़ें- धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल 2023
किन चीजों से बचने के संकेत : ज्योतिष एवं वास्तु विद पंडित विनीत शर्मा ने बताया Horoscope 2023 कि मीन राशि 2023 वाले जातक को कार्य क्षेत्र में गतिशीलता से लाभ मिलेगा. अतिथि सेवा का सौभाग्य मिलेगा. कार्य क्षेत्र में उत्साह और संयम देखने को मिलेगा. नवीन संपर्कों से लाभ मिलेगा. विवाह योग्य युवक-युवतियों को गुरुवार का उपवास करना होगा. दिव्यांग जनों की सेवा करें. विवाह योग्य युवक युवतियां गुरुवार के दिन जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें. पुरुषार्थ से कार्य सिद्ध होंगे. खाद, कृषि, सामग्री, शैक्षणिक सामग्री का कार्य करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष अनुकूल होने की संभावना है. मीन राशि वाले जातक की स्वीकार्यता और सहमति बढ़कर सामने आएगी."Astrology Predictions in hindi