रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए कांग्रेस नेता फूलोदेवी नेताम और केटीएस तुलसी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. कांग्रेस ने दोनों को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था. केटीएस तुलसी जाने माने वकील हैं. जबकि फूलोदेवी नेताम छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.
-
श्रीमती फूलोदेवी नेताम और श्री के.टी.एस. तुलसी जी को छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई। pic.twitter.com/ueQIMDjL0u
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्रीमती फूलोदेवी नेताम और श्री के.टी.एस. तुलसी जी को छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई। pic.twitter.com/ueQIMDjL0u
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 18, 2020श्रीमती फूलोदेवी नेताम और श्री के.टी.एस. तुलसी जी को छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई। pic.twitter.com/ueQIMDjL0u
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 18, 2020
बता दें, केटीएस तुलसी रॉबर्ट वाड्रा केस में उनके वकील हैं. साथ ही वे भारत के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रह चुके हैं. तुलसी को पहली बार यूपीए सरकार के दौरान भारत के राष्ट्रपति ने 2014 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था.
फूलो देवी नेताम वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. वे केशकाल के फरसगांव की रहने वाली हैं, फूलोदेवी नेताम केशकाल से विधायक रह चुकी हैं. बता दें कि 2009 में कांकेर से उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे उस समय हार गई थी.
प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं फूलोदेवी नेताम
प्रदेश कांग्रेस में प्रमुख आदिवासी चेहरे के तौर पर फूलोदेवी नेताम को देखा जाता है. महिलाओं के बीच अच्छी पकड़ के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर फूलोदेवी संगठन के काम में लगातार सक्रिय रही हैं. यहीं वजह है कि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए चुना है.