रायपुर: अक्सर लोगों को पालतू जानवर पालने का शौक होता है. पालतू जानवर घर के सदस्य बन जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इनके साथ रहने से आपकी और इनकी पर्सनैलिटी लगभग मैच हो जाती है. इस विषय में विशेषज्ञ कहते हैं कि आपके पास जैसा पालतू जानवर होता है...आपकी पर्सनैलिटी बिल्कुल उसी के तरह हो जाती है. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि घर में रह रहे पालतू जानवरों से आपकी पर्सनैलिटी के काफी राज खुलते हैं.
रिसर्च में पाया गया ये सच: अगर किसी के घर में मछली होती है ऐसे लोग ज्यादा खुश रहते हैं. अगर किसी के घर में कुत्ता पालतू जानवर है तो वो लोग खुलकर जीवन जीना पसंद करते हैं. अगर आपके घर में बिल्ली है जो लोग घरों में बिल्ली पालते हैं, उन लोगों पर भरोसा किया जा सकता है. ऐसे लोग भावनात्मक रूप से संवेदनशील होते हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर में फल-फूल रहा है पेट्स ग्रूमिंग का बाजार
पालतू जानवरों के पालक करें ये काम: पालतू जानवरों के पालकों के लिए इन खतरों को जान लेना भी जरुरी है. उन्हें उस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. पालतू जानवरों की बीमारियां घर की बीमारी से जुड़ी है. क्योंकि उनकी बीमारी के कारण आपका घर भी बीमार हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में नियमित वेटेनरी स्पेशलिस्ट को दिखाना, लगातार टीकाकरण करवाना और दवाईयां देना उचित होता है. अगर आप अपने पालतू जानवरों को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो उसका समय पर उपचार करना आवश्यक है. डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद पालतू जानवरों के पालको को उनकी दवाइयों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें बीमारियों से भी दूर रखना चाहिए.