दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंलवार को पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये प्रति लीटर थे. चारों महानगरों में डीजल के भाव भी क्रमश: 65.62 रुपये, 67.40 रुपये, 68.71 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.
इन शहरो में ये है कीमत
- रायपुर में पेट्रोल 68.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.79 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- धमतरी में पेट्रोल 69.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- जगदलपुर में पेट्रोल 70.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- बालौदा बाजार में पेट्रोल 69.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.17 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- जांजगीर चांपा में पेट्रोल 69.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- बिलासपुर में पेट्रोल 69.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
भारत में पेट्रोल की दरें दैनिक आधार पर संशोधित की जाती हैं. कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे संशोधित की जाती हैं.