ETV Bharat / state

लगातार दूसरे दिन गिरा पेट्रोल का दाम, डीजल में स्थिरता

रायपुर में इन दो दिनों में पेट्रोल 81 पैसे लीटर गिरकर 72.747 रुपए हो गया है, वही डीजल 66.912 रुपए पर स्थिर है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

लगातार दूसरे दिन गिरा पेट्रोल का दाम
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 3:25 PM IST

रायपुर: पेट्रोल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घट गए जबकि डीजल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दो दिनों में पेट्रोल 81 पैसे लीटर गिरकर 72.74 रुपए हो गया है. वहीं डीजल 66.912 रुपए पर स्थिर है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से लुढ़क कर 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. ब्रेंट क्रूड में करीब पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई.

आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ में दाम

  • बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 72.364 रुपए है तो डीजल 66.529 रुपए में अटकी है.
  • दुर्ग में पेट्रोल 71.511 रुपए है और डीजल 69.619 रुपए है.
  • कोरबा और जांजगीर-चाम्पा में पेट्रोल घटकर 71.201 रूपए और 71.512 रुपए हो गई है वहीं डीजल 69.304 रुपए और 69.62 रूपए है.
  • राजनांदगांव में पेट्रोल की कीमत 71.895 रूपए है और डीजल 70.049 रूपए है.
  • जगदलपुर में पेट्रोल घटकर 72.792 रूपए हुई तो डीजल 71.019 रुपए है.
  • कांकेर में पेट्रोल का दाम 71.997 रुपए है वहीं डीजल 70.148 रुपए है.
  • रायगढ़ में पेट्रोल 71.956 रूपए है और डीजल 70.114 रूपए है.
  • धमतरी और बलौदा बाजार में पेट्रोल की कीमत घटकर 71.666 रूपए और 71.232 रुपए हो गई है, वहीं डीजल 69.799 रुपए और 69.327 रुपए पर अटकी है.
  • जशपुर में पेट्रोल का दाम 72.484 रुपए है और डीजल 70.69 रुपए है.
  • अम्बिकापुर में पेट्रोल 71.82 रुपए है, डीजल 69.983 रुपए है.
  • महासमुंद में पेट्रोल की कीमत गिरकर 71.396 रुपए हो गई है और डीजल 69.494 रुपए पर अटकी है.

रायपुर: पेट्रोल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घट गए जबकि डीजल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दो दिनों में पेट्रोल 81 पैसे लीटर गिरकर 72.74 रुपए हो गया है. वहीं डीजल 66.912 रुपए पर स्थिर है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से लुढ़क कर 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. ब्रेंट क्रूड में करीब पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई.

आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ में दाम

  • बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 72.364 रुपए है तो डीजल 66.529 रुपए में अटकी है.
  • दुर्ग में पेट्रोल 71.511 रुपए है और डीजल 69.619 रुपए है.
  • कोरबा और जांजगीर-चाम्पा में पेट्रोल घटकर 71.201 रूपए और 71.512 रुपए हो गई है वहीं डीजल 69.304 रुपए और 69.62 रूपए है.
  • राजनांदगांव में पेट्रोल की कीमत 71.895 रूपए है और डीजल 70.049 रूपए है.
  • जगदलपुर में पेट्रोल घटकर 72.792 रूपए हुई तो डीजल 71.019 रुपए है.
  • कांकेर में पेट्रोल का दाम 71.997 रुपए है वहीं डीजल 70.148 रुपए है.
  • रायगढ़ में पेट्रोल 71.956 रूपए है और डीजल 70.114 रूपए है.
  • धमतरी और बलौदा बाजार में पेट्रोल की कीमत घटकर 71.666 रूपए और 71.232 रुपए हो गई है, वहीं डीजल 69.799 रुपए और 69.327 रुपए पर अटकी है.
  • जशपुर में पेट्रोल का दाम 72.484 रुपए है और डीजल 70.69 रुपए है.
  • अम्बिकापुर में पेट्रोल 71.82 रुपए है, डीजल 69.983 रुपए है.
  • महासमुंद में पेट्रोल की कीमत गिरकर 71.396 रुपए हो गई है और डीजल 69.494 रुपए पर अटकी है.
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.